सीएम योगी बोले- 10 साल में पहचानना हुआ मुश्किल, अब गुंडा टैक्स नहीं विकास की बात
गोरखपुर: रामगढ़ ताल के तट पर आयोजित तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव 2026 का मंगलवार को ऐतिहासिक समापन हुआ। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर शिक्षा, कला और समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 6 विभूतियों को ‘गोरखपुर गौरव’ से सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि 65 लाख की आबादी में से इनका चयन कठिन था, लेकिन उनका संघर्ष समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने महोत्सव को अब केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि पूर्वांचल के विकास और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया।
1000 करोड़ से अधिक का निवेश और 4 विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में गोरखपुर की बदलती तस्वीर के आंकड़े पेश किए। उन्होंने बताया कि कभी इंसेफेलाइटिस और पिछड़ेपन के लिए जाना जाने वाला यह जिला आज विकास का मॉडल बन गया है। गोरखपुर में अब तक 1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है, जिससे 50 हजार से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिला है। शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलाव को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जहां सिर्फ एक विश्वविद्यालय था, आज यहां चार विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिससे छात्रों का पलायन रुका है।
गुंडा टैक्स वसूली बंद, बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ पर सख्त कार्रवाई
कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए सीएम योगी ने साफ कहा कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने याद दिलाया कि एक समय था जब व्यापारी गुंडा टैक्स देने को मजबूर थे, लेकिन अब भयमुक्त वातावरण है। बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी ने बेटियों की तरफ गलत नजर उठाई, तो कानून उसे सख्त अंजाम तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी की तर्ज पर गोरखपुर में भी ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं, जिससे अगले 10 वर्षों में इसे पहचानना और भी सुखद होगा।
अभिभावकों से अपील: बच्चों को बेवजह न दें स्मार्टफोन
युवा पीढ़ी को दिशा देते हुए मुख्यमंत्री ने ‘शॉर्टकट’ से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और यह रास्ता अक्सर विनाश की ओर ले जाता है। एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देते हुए उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनावश्यक रूप से स्मार्टफोन न दें, क्योंकि इसका दुरुपयोग उन्हें गलत दिशा में धकेल सकता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने 15 जनवरी से शुरू हो रहे खिचड़ी मेले की तैयारियों और सड़क सुरक्षा के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।