गोरखपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनेमा रोड स्थित एक लॉज में शातिर तरीके से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ‘द रीगल इन लॉज’ में 71 दिनों तक रुकने के बाद एक व्यक्ति करीब 84 हजार रुपये का किराया बकाया छोड़कर फरार हो गया। आरोपी ने बकाया भुगतान मांगने पर लॉज संचालक को जान से मारने की धमकी भी दी है।
17 अक्तूबर से 26 दिसंबर तक रुकने का कुल बिल ₹94,075 बना
आरोपी अनुराग श्रीवास्तव ने लॉज का कमरा नंबर-एक बुक कराते समय महज ₹10,000 अग्रिम जमा किए थे। उसने संचालक संदीप कुमार वैश्य को झांसा दिया कि बाकी का भुगतान उसकी कंपनी करेगी। 71 दिनों के प्रवास के दौरान जीएसटी सहित कुल बिल ₹94,075 तक पहुंच गया, लेकिन आरोपी ने एक रुपया भी अतिरिक्त जमा नहीं किया।
7 दिसंबर को कमरे में अपना ताला बंद कर अचानक हुआ गायब
लॉज रिकॉर्ड के अनुसार, शातिर आरोपी 7 दिसंबर को बिना किसी पूर्व सूचना के कमरे में ताला लगाकर लापता हो गया। संचालक ने जब ताला खोलने और बकाया ₹84,075 की मांग के लिए उससे संपर्क किया, तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। काफी समय बीतने के बाद भी आरोपी न तो वापस लौटा और न ही उसने भुगतान किया।
19 नवंबर को फोन कर दी अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी
धोखाधड़ी की हद तब पार हो गई जब आरोपी ने 19 नवंबर को दोपहर 12:52 बजे फोन कर संचालक को धमकाया। उसने साफ कहा कि यदि दोबारा पैसों की मांग की गई तो अंजाम बुरा होगा। सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के अनुसार, पुलिस अब मोबाइल कॉल डिटेल और लॉज रजिस्टर के साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।