We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

अपडेट

वायरल वीडियो: जमीन विवाद में मचा तांडव तो बेटा फोन पर बोला-पापा घर मत आना, वरना जान से मार देंगे

वायरल वीडियो: जमीन विवाद में मचा तांडव तो बेटा फोन पर बोला-पापा घर मत आना, वरना जान से मार देंगे
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। 50 लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने पिता को जान बचाने के लिए घर आने से रोक रहा है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। राजघाट थाना क्षेत्र के हांसूपुर हाबर्ट बंधे पर हुई इस घटना में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस खूनी संघर्ष में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटा अपने पिता को जान बचाने के लिए घर आने से मना कर रहा है।

50 लोगों की भीड़ ने किया हमला

घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है। पन्नेलाल यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे थे। तभी भज्जू यादव अपने परिचितों और 50 अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण का विरोध किया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पहले लाठी-डंडे चले, फिर विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर पत्थरबाजी होने लगी। यह हिंसक झड़प करीब 15 मिनट तक चली। एक पक्ष की बढ़ती भीड़ को देखकर दूसरा पक्ष जान बचाने के लिए घर में छिप गया।

“पापा घर मत आना, वरना मार देंगे”

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चौंकाने वाला दृश्य कैद है। घर के अंदर छिपा एक युवक अपने मोबाइल पर अपने पिता से बात कर रहा है और कह रहा है, “पापा घर मत आना, वरना जान से मार देंगे। जल्दी से थाना जाइए।” इसके बाद वह घर के अंदर से ही पूरी घटना का वीडियो बनाने लगता है। सड़क पर हो रहे इस संघर्ष को देखकर राहगीर भी अपनी जान बचाने के लिए तेजी से गाड़ियां भगाते दिखे।

पुलिस ने मामला किया दर्ज, जांच जारी

स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। इस संबंध में दोनों पक्षों ने राजघाट थाने में तहरीर दी है।

“राजघाट थाने में दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” – ओंकार दत्त तिवारी, सीओ कोतवाली

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

सड़क हादसा
अपडेट

गोरखपुर: BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायल, लखनऊ रेफर

कैंपियरगंज के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार शाम लिंक एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें लखनऊ
नॉर्मल तिराहे पर आमने आमने आए सपा और भाजपा कार्यकर्ता.
अपडेट

गोरखपुर में ‘विरासत गलियारे’ पर संग्राम! भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े, हाई वोल्टेज ड्रामा!

गोरखपुर में विरासत गलियारा परियोजना पर भाजपा-सपा के कार्यकर्ता भिड़े। नेता प्रतिपक्ष के काफिले को रोका गया, गाड़ी का शीशा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…