समाज

गोरखपुर: जगन्नाथपुर में घर के बाहर से सगी बहनों के अपहरण की कोशिश, शोर सुनकर युवक फरार

अपराध समाचार

गोरखपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर मोहल्ले में रविवार रात अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया। घर के पास दुकान से लौट रही 9 साल और 7 साल की दो सगी बहनों को एक युवक ने रास्ते में रोककर रुमाल से उनका मुंह बांधने की कोशिश की। बच्चियों के शोर मचाने और कुत्तों के भौंकने के कारण युवक अपनी साजिश में नाकाम रहा और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस संदिग्ध युवक की तलाश में जुटी है।

पेंसिल लेने गई थीं बच्चियां

यह घटना रविवार की शाम करीब 8 बजे की है। जगन्नाथपुर मोहल्ले के निवासी अमित पटवा की 9 वर्षीय बेटी आशी और 7 वर्षीय बेटी अराधना घर के पास स्थित एक जनरल स्टोर पर पेंसिल खरीदने गई थीं। दुकान से वापस लौटते समय, करीब 25 साल का एक युवक जो सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए था, उनके पीछे-पीछे चलने लगा।

कुत्तों के भौंकने और शोर से बचीं मासूम

जैसे ही दोनों बहनें घर के पास की गली में पहुंचीं, पीछे चल रहे युवक ने तेजी से पास आकर रुमाल से उनका मुंह बांधने की कोशिश की। युवक की इस हरकत से डरकर आशी और अराधना ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। ठीक उसी समय पास में मौजूद एक कुत्ते ने भी भौंकना शुरू कर दिया। बच्चियों की चीख-पुकार और कुत्ते के शोर को सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। खुद को घिरता देख, अपहरण की कोशिश करने वाला युवक पार्क के बगल से दौड़ते हुए मौके से भाग निकला।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ संदिग्ध

घटना के बाद डरी-सहमी बच्चियां घर पहुंचीं और उन्होंने अपने पिता अमित पटवा को पूरी बात बताई। पिता ने तुरंत मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। फुटेज में वह संदिग्ध युवक स्पष्ट रूप से आता-जाता दिखाई दिया। इसके बाद, पिता ने रात करीब 10 बजे कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर युवक की पहचान और तलाश में जुट गई है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक