बांसगांव में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, गोरखपुर द्वारा मंगलवार को बांसगांव विकास खंड में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 110 लोगों ने भाग लिया, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्रामीण और स्थानीय अधिकारी शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख बांसगांव शिवाजी सिंह और विकास खंड अधिकारी बांसगांव अनिरुद्ध सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान और पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के बारे में बताया। साथ ही, माटीकला से जुड़े कारीगरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में विभाग से संपर्क करें और यदि सुनवाई न हो तो उन्हें सीधे सूचित करें।
विकास खंड अधिकारी ने ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सरकार की कई योजनाएं हैं, जिनकी जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती। इसी उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी विजय कुमार, मोहम्मद आरिफ, अखिलेश और बी.के. तिवारी भी उपस्थित रहे।