खेल-खिलाड़ी

जूनियर खेलों का शानदार समापन: रोइंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल और हैंडबॉल के विजेताओं को मिला सम्मान

जूनियर खेलों का शानदार समापन
गोरखपुर में 11 से 15 जुलाई तक जिला स्तरीय जूनियर खेल प्रतियोगिताओं का सफल समापन हुआ। रोइंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल और हैंडबॉल के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जानें विस्तृत परिणाम।

गोरखपुर: क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में 11 से 15 जुलाई 2025 तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का मंगलवार को भव्य पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के साथ सफल समापन हो गया। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष और पूर्व पार्षद नगर निगम, मनीष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर ने मुख्य अतिथि मनीष सिंह का बुके और बैच लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद, मुख्य अतिथि ने रोइंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल और हैंडबॉल की विजेता एवं उपविजेता टीमों/खिलाड़ियों को अपने कर कमलों से पुरस्कृत किया और उन्हें आशीर्वचन प्रदान किए। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह, श्री आजाद सिंह (उप क्रीड़ाधिकारी), मो. अख्तर, नफीस अहमद, विशाल, अशोक शाही, अशोक कुमार यादव, सुजीत गौतम, अजय सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रोइंग प्रतियोगिता के परिणाम: जिला स्तरीय जूनियर रोइंग बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रामगढ़ ताल गोरखपुर में किया गया था। इस प्रतियोगिता में अशोक कुमार, विकास पाल, चंदन ठाकुर, सचिन प्रताप, मुकुल पाल, संतोष प्रजापित, संध्या यादव, तेज कुमार और कन्हैया ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

क्र.सं.इवेंटप्रथमद्वितीयतृतीय
1सिंगल स्कल जूनियर बालक वर्गसुमित राठीकिशन कुमारनिशांत
2डबल स्कल जूनियर बालक वर्गहरीनाथ, सुकलालसुमित राठी, सुंदरमशशांक, कृष्णा
3पेयर स्वीप जूनियर बालक वर्गअंकित, गौरवजय, शशांकप्रदीप, रवि
4सिंगल स्कल जूनियर बालिका वर्गरूपलआभ्यानीलू कुमारी
5डबल स्कल जूनियर बालिका वर्गरूपल, अंशूनीलू, कनकअभ्या, अंकिता
6पेयर स्वीप जूनियर बालिका वर्गकोमल, नीलूअंकिता, अंशूकनक, अभ्या
7क्वाड्रपल स्कल जूनियर (मिक्स 4)दीपक, सुकलाल, अंकिता, कनकपार्थ, रजा अब्बास, रूपल, अभ्या कुमारीहरीनाथ, सुंदरम, नीलू, अंशू

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…