Gorakhpur Railway Station

Gorakhpur: गोरखपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से सेकेंड क्लास गेट को बंद कर दिया गया है. अब यात्री प्लेटफार्म नंबर एक से बाहर निकलने और उस पर पहुंचने के लिए मालगोदाम के पास बने गेट नंबर सात का इस्तेमाल कर सकेंगे. मंगलवार से लागू हुई इस नई व्यवस्था के चलते यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा, हालांकि रेल प्रशासन की ओर से इस आशय की जानकारी लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से दी जा रही है.

गोरखपुर जंक्शन को नए सिरे से आधुनिक तरीके से बनाये जाने का काम पिछले कई माह से चल रहा है. निर्माण कार्य और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलव प्रशासन गोरखपुर ने सेकेंड क्लास गेट को बंद किये जाने का निर्णय लिया है. अधिकांश वीवीआईपी ट्रेनों दर्जनभर ट्रेनों का प्लेटफार्म नंबर एक पर ही अमूमन आना-जाना होता है.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.