बेलघाट थाना

इजराइल भेजने के नाम पर पूर्व ग्राम प्रधान ने की ठगी, फरार

गो गोरखपुर न्यूज़

Follow us

इजराइल भेजने के नाम पर पूर्व ग्राम प्रधान ने की ठगी, फरार
इजराइल भेजने के नाम पर पूर्व ग्राम प्रधान ने की ठगी, फरार

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र में इजराइल जाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान विनोद यादव और उसके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाए गए हैं। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेलघाट थाना क्षेत्र के नरगड़ा जंगा सिंह गांव निवासी जयहिंद कुमार ने बताया कि उन्होंने इजराइल जाने के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन देखा। इसके बाद उन्होंने आजमगढ़ जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सहदेवगंज इलाके में स्थित एक कार्यालय से संपर्क किया। वहां उनकी मुलाकात गगहा के मिश्रौली निवासी विनोद यादव, उसके भाई दिनेश यादव, किरन यादव और रागिनी यादव से हुई।

जयहिंद कुमार ने आरोप लगाया कि इजराइल भेजने के नाम पर उनसे एक लाख रुपए लिए गए। हालांकि, न तो उन्हें वीजा मिला और न ही पैसे वापस किए गए। जब भी वे पैसे वापस करने की बात करते हैं, तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं।

पीड़ित ने गगहा थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा को शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित पूर्व ग्राम प्रधान विनोद यादव और उसके सहयोगी अभी तक फरार हैं।

इस मामले में आजमगढ़ पुलिस ने भी कार्रवाई की है। आरोपित पूर्व प्रधान विनोद यादव पर महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज किया गया है। मामला संज्ञेय संख्या 0077/2025 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है और इसकी विवेचना जारी है।

आरोपित पूर्व प्रधान विनोद यादव ने अपना नाम बदलकर संतोष कुमार रख लिया था, ताकि वह पुलिस की पकड़ में न आ सके। बीते 26 फरवरी को उसने कई बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजकर नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी उसने अपना वादा पूरा नहीं किया।

अमित श्रीवास्तव

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन