अच्छी खबर

ताल नदौर बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हब, 236 करोड़ से तैयार होगा स्टेडियम

ताल नदौर में 236 करोड़ से बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

Last Updated on May 20, 2025 8:30 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर: गोरखपुर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। शहर के बेलीपार क्षेत्र में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर स्थित ताल नदौर में 236.40 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। नियोजन विभाग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का विस्तृत खाका तैयार कर लिया है और लक्ष्य है कि अगले 18 महीनों में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए।

यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 50 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसमें से 45 एकड़ में मुख्य स्टेडियम परिसर का निर्माण होगा, जबकि शेष पांच एकड़ भूमि पर अन्य आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। स्टेडियम को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए इसे संपर्क मार्ग के माध्यम से सीधे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन से जोड़ा जाएगा। इस दो मंजिला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सहित विभिन्न वैश्विक खेल संस्थाओं के मानकों के अनुरूप किया जाएगा।

इस अत्याधुनिक स्टेडियम में दो भव्य पवेलियन, ईस्ट और वेस्ट स्टैंड के साथ-साथ नॉर्थ और साउथ पवेलियन का निर्माण किया जाएगा। दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम परिसर में 1500 गाड़ियों की विशाल पार्किंग व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। ईस्ट स्टैंड और वेस्ट स्टैंड प्रत्येक में 14,490 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, जिससे कुल दर्शक क्षमता लगभग 30,000 होगी।

स्टेडियम में खिलाड़ियों और मीडियाकर्मियों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। नॉर्थ पवेलियन में 208 वीआईपी सीटों वाली एक विशेष गैलरी और 382 सीटों वाली मीडिया व ब्रॉडकास्टर्स गैलरी बनाई जाएगी। ग्राउंड फ्लोर पर मीडिया के प्रवेश के लिए लॉबी, ब्रॉडकास्टिंग कंट्रोल रूम, उपकरणों का स्टोर रूम, किचन, स्टोर और अन्य आवश्यक सेवाएं व यूटिलिटी एरिया होगा। पहले फ्लोर पर स्टेडियम की सुरक्षा कार्यालय बनाए जाएंगे, जबकि दूसरे फ्लोर पर टीवी और रेडियो कमेंटेटरों के लिए बॉक्स और मीडिया के लिए डाइनिंग एरिया की व्यवस्था होगी।

Read….महंगे शौक पूरे करने के लिए दुकान से उड़ाए थे 45 लाख के गहने

क्रिकेट पिच की बात करें तो स्टेडियम में सात मुख्य पिचें और चार प्रैक्टिस पिचें होंगी, जो खिलाड़ियों को अभ्यास और मैचों के लिए पर्याप्त सुविधा प्रदान करेंगी। यह स्टेडियम मल्टीपर्पज यूज मॉड्यूल पर आधारित होगा, जिसका अर्थ है कि यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अलावा अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी आसानी से किया जा सकेगा।

Read …… श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! परिवहन निगम चलाएगा चार धाम दर्शन स्पेशल बसें

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इस परियोजना पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेडियम का डिजाइन फाइनल हो चुका है और अब इसके निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस स्टेडियम के बनने से गोरखपुर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी, साथ ही खेल और पर्यटन दोनों क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
अच्छी खबर सिटी सेंटर

125 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पचास हजार लोग बैठ सकेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की बाधा दूर Gorakhpur: क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए गोरखपुर शहर से
अच्छी खबर

गोरखपुर शहर की पांच खुश-खबरें जो देंगी सुकून

1गोड़धोइया नहर को सुंदर बनाने में टूटेंगे सिर्फ 32 मकानगोड़धोइया नहर के सुंदरीकरण के चलते अधिगृहीत की गई जमीनों की
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…