Gorakhpur: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपनी नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है. 15 से 20 दिसंबर तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 25 दिसंबर को मतदान और मतगणना होगी. डॉ. बी.बी. गुप्ता को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. इस बार चुनाव में प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है, जिसमें हर पद के लिए कई दावेदार होंगे.
बीआरडी, रेलवे में अब लंबी कतार से आजादी, नगर निगम से भी है गुड न्यूज़
इस वर्ष के चुनाव में “प्रेसिडेंट इलेक्ट” का पद शामिल होगा, जो अगले वर्ष (2026) में अध्यक्ष पद संभालेंगे. अगले वर्ष से केवल अध्यक्ष निर्वाचित पद के लिए ही चुनाव लड़ा जाएगा. वर्तमान अध्यक्ष डॉ. स्मिता जायसवाल ने चुनाव तिथि और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की पुष्टि की.
स्कूल जाने के लिए कहने पर मां को दिया धक्का, मौत
संभावित उम्मीदवारों ने आईएमए के वॉट्सऐप ग्रुप पर अपनी दावेदारी को मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है. अब तक अध्यक्ष और सचिव पद के दो-दो, उपाध्यक्ष के छह उम्मीदवारों के नाम चर्चा में हैं. भावी अध्यक्ष (प्रेसिडेंट इलेक्ट), मीडिया प्रभारी और कोषाध्यक्ष पद पर भी चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा है कि पिछली कार्यकारिणी के एक सदस्य भी प्रेसिडेंट इलेक्ट के लिए दावेदारी करने की तैयारी में हैं.
साल की सबसे अनसुलझी कहानी: क्या किरदार और राज़ पर सदा के लिए पड़ जाएगा पर्दा?
चुनाव की घोषणा से आईएमए सदस्यों में उत्साह है, चर्चा और प्रचार जोर पकड़ रहा है. वॉट्सऐप ग्रुप में संभावित उम्मीदवार अपने इरादे जाहिर कर रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
लालू की दो टूक से इंडिया ब्लॉक में बढ़ता तनाव
जौनपुर के गांव में मुस्लिमों ने अपने नाम में जोड़े हिंदू सरनेम, कहा-सात पीढ़ी पहले हम हिंदू थे
डीडीयू परीक्षा में फिर बड़ी चूक: बीकॉम परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र बांटा, परीक्षा निरस्त
ऐसी कॉल आपके फोन पर आ रही हैं तो हो जाएं सावधान, प्यार से कहें ‘ना’
आईएमए चुनाव: तिथियों के ऐलान के साथ ही दावेदारी का दौर शुरू, कांटे की होगी टक्कर
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply