गोरखपुर के अतरौला गांव में नशेड़ी पति ने सिलबट्टे से पीटकर पत्नी की हत्या की। रुपये न मिलने पर हुआ विवाद। आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी।
गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के अतरौला गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रुपये न मिलने से नाराज एक युवक ने अपनी पत्नी की सिलबट्टे से सिर कूंचकर निर्मम हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, अतरौला निवासी रवि प्रताप की पत्नी आशा भारती (36 वर्ष) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षिका थीं। रवि प्रताप खुद एक मेडिकल स्टोर चलाता है। परिजनों ने बताया कि रवि प्रताप हर महीने अपनी पत्नी से ₹15,000 की मांग करता था। आशा भारती ₹5,000 प्रति माह देने को तैयार थीं, लेकिन रवि प्रताप को यह मंजूर नहीं था। पैसे को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
रविवार की रात भी पैसा को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। आशा भारती अपने 13 वर्षीय बेटे अंशू के साथ कमरे में सो रही थीं। सोते समय ही रवि प्रताप ने सिलबट्टे से आशा के सिर पर जोरदार प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेटे अंशू के जगने और पिता को रोकने का प्रयास करने पर रवि ने उसे भी मारने के लिए दौड़ा लिया। अंशू ने भागकर अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों को बुलाया।
रवि प्रताप मौका देखकर वहाँ से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल आशा भारती को तुरंत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि प्रताप मूल रूप से उरूवा थाना क्षेत्र के देवराज में रहता है और वहीं पर उसकी एक मेडिकल स्टोर की दुकान भी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।