गोरखपुर पुलिस

एक ‘गुमशुदा’ किशोरी के साहस ने खोली शहर में चल रहे सेक्स रैकेट की पोल

एक 'गुमशुदा' किशोरी के साहस ने खोली शहर में चल रहे सेक्स रैकेट की पोल

चल यार…हुक्का बार: द इनसाइड स्टोरी

Gorakhpur: शाहपुर थाना क्षेत्र में एक होटल में काफी दिनों से हुक्का बार की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे पर कभी पुलिस की नजर नहीं पड़ी. आरोपी अपने रैकेट का इस्तेमाल करके किशोरियों को पहले हुक्का बार ले आते और फिर वहां नशे कराने के बाद उनके साथ गलत काम किया जाता. यह खेल असुरन शाहपुर मुख्य मार्ग पर मौजूद एक गुमनाम किस्म के होटल में खेला जाता रहा. हैरानी की बात है कि शाहपुर पुलिस को कभी इसकी ‘दुर्गंध’ नहीं आई. मामला खुला तब जब रामगढ़ ताल इलाके में एक किशोरी की गुमशुदगी दर्ज हुई और उस किशोरी ने साहस से अपना बयान दर्ज कराया. 

शाहपुर इलाके में गीता वाटिका के पास एक हुक्का बार में किशोरियों को फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश रामगढ़ ताल इलाके में दर्ज गुमशुदगी के एक केस से हुआ. रामगढ़ ताल इलाके में रहने वाली एक किशोरी 31 दिसंबर को अपनी दो सहेलियों के साथ उनकी स्कूटी से घर से निकली थी. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो मां ने रामगढ़ ताल थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी. पहली जनवरी को मां सहेलियों के घर बेटी की ​तलाश करती रही, लेकिन वह नहीं मिली. इधर, रामगढ़ ताल पुलिस ने भी खोजबीन तेज कर दी. इस बीच 2 जनवरी को बेटी घर लौट आई. 

इंस्टाग्राम फ्रेंड ले गया हुक्का बार, चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

बेटी घर पहुंची तो मां ने राहत की सांस ली, लेकिन जब बेटी अपने साथ बीती कहानी सुनाई तो मां हैरान रह गई. उसने बताया कि किस तरह वह शाहपुर के हुक्का बार पहुंची और फिर उसके साथ होटल में क्या क्या हुआ. बेटी के साथ हुई इस वारदात से मां को गहरा सदमा लगा. लेकिन वह बिना किसी लोकलाज का भय किए हुए बेटी को लेकर रामगढ़ ताल पुलिस थाने पहुंची. वहां तो मामला गुमशुदगी का ही दर्ज था, लेकिन किशोरी का बयान सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. किशोरी के इस आरोप पर पुलिस हरकत में आई और शाहपुर में हुक्का बार पर छापा मारा. छापे के दौरान आरोपी गिरफ्त में आए, लेकिन तब तक मामला सिर्फ और सिर्फ ‘अवैध हुक्का बार’ का बताया गया.

शहर के पॉश इलाके में हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलने की खबर जब आला पुलिस अफसरों तक पहुंची, तो शाहपुर थाना भी हरकत में आया. बड़ा सवाल यह था कि शाहपुर पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? या भनक लगी भी तो इसकी अनदेखी हुई या इसके पीछे कोई और कहानी है? पुलिस महकमे में अंदरखाने यह चर्चा चलती रही. बहरहाल, गीता वाटिका के करीब एक होटल में चल रहे अवैध धंधे में शाहपुर पुलिस की लापरवाही रही हो या अनदेखी, इसे जो भी मान लें, एसएसपी ने असुरन चौकी इंचार्ज विकास सिंह को बुधवार को निलंबित कर दिया है. गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

नौका विहार पार्ट-2: यहां बन रहा है शहर का एक और खूबसूरत स्पॉट

शहर में पुलिस को चुनौती देते हुए, खुलेआम जिस्म के धंधे का सरगना अनिरुद्ध ओझा है. उसके गिरोह में अनुराग सिंह, आदित्य मौर्य, निखिल सिंह, प्रियांशु, अनिरुद्ध का जीजा कौस्तुभ मणि और रेशमा खान भी शामिल हैं. ये सभी हवालात में हैं. रेशमा खान अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है. एक आरोपी दिव्यांशु पहले ही जेल जा चुका है. 

पुलिस जांच में पता चला है कि रेशमा खान किशोरियों को फुसलाकर हुक्का बार में लाती थी. वहां उन्हें नशा कराया जाता था और फिर उनके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया जाता था. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करके वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जाता था. पुलिस ने जब हुक्का बार पर छापा मारा तो वहां दो और नाबालिग लड़कियां मिली थीं, और उन्होंने भी वही कहानी बताई, जो रामगढ़ ताल इलाके की किशोरी ने पुलिस को बताई थी. 

प्रशिक्षु एएसपी आसना चौधरी ने रामगढ़ ताल क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता से उसके घर जाकर बात की. उसका हौसला बढ़ाया तब वह आरोपियों के खिलाफ बोलने को तैयार हुई. इसी तरह देवरिया और कैंपियरगंज की किशोरी भी अपने घरों में डरकर बैठी थी. पुलिस अधिकारी का सहारा मिला तो आवाज बुलंद की. हुक्का बार में तीन किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई है. इसमें रामगढ़ ताल क्षेत्र की किशोरी ने दो जनवरी, कैंपियरगंज की किशोरी ने 10 जनवरी और देवरिया की किशोरी ने 13 जनवरी को केस दर्ज कराया है.

पुलिस की तहकीकात में सामने आया है कि अनिरुद्ध सात साल से हुक्का बार का धंधा कर रहा है. पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की है. इस गिरोह के नेपाल कनेक्शन की भी जांच की जाएगी.

#गोरखपुर_हुक्का_बार_कांड #किशोरी_से_दुष्कर्म #गैंगस्टर_एक्ट #पुलिस_जांच

सिद्धार्थ श्रीवास्तव

About Author

आज, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक हिंदुस्तान, अमर उजाला जैसे हिंदी पट्टी के प्रमुख समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल न्यूज़ रूम में कार्य का 18 साल का अनुभव. दो वर्षों से गोगोरखपुर.कॉम के साथ. संपर्क: 7834836688, ईमेल:contact@gogorakhpur.com.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन