फॉलोअप

दिनेश निषाद हत्याकांड: मुख्य आरोपी जुगुल निषाद को पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा

Crime scene

गोरखपुर: गोरखपुर में शनिवार को दिनदहाड़े हुए हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद हत्याकांड के मुख्य आरोपित जुगुल निषाद को सोमवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुगुल के पैर में गोली लगी है।

बांसगांव-बेलीपार मार्ग पर हुई मुठभेड़

एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि जुगुल किशोर को पकड़ने के लिए बांसगांव-बेलीपार मार्ग पर घेराबंदी की गई। इस दौरान जुगुल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और उसके पैर में गोली लगी। घायल आरोपित को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपितों को भी पकड़ने का दावा किया है। इनमें से संजय निषाद पहले से ही हिरासत में है।

वाराणसी हाईवे पर दिनदहाड़े हुई थी हत्या

बेलीपार थाना क्षेत्र के भरवलआ गांव निवासी और बेलीपार थाने के हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की हत्या 7 जून को गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बेलीपार के महोब गांव के सामने बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मारकर की थी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद भाग रहे हमलावरों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

मुखबिरी का शक और जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में दिनेश के साथी संजय को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि दिनेश, संजय के साथ ही बाइक पर जा रहा था, तभी कार सवार हमलावरों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी। हमलावरों को देखते ही दिनेश बाइक से कूदकर भागने लगा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा कर गोली मार दी और उसकी मौत की पुष्टि करने के बाद फरार हो गए। पुलिस को संदेह है कि संजय ने हमलावरों को दिनेश के बारे में जानकारी दी होगी, क्योंकि हमलावरों ने उसे छुआ तक नहीं था।

Readपत्नी को घर ले जाने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा सिरफिरा पति, ‘शोले’ जैसा हाई वोल्टेज ड्रामा

मृतक हिस्ट्रीशीटर दिनेश के भाई रमेश ने अपने चचेरे भाई जुगुल निषाद, उसके दो बेटों सहित 11 लोगों पर इस हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अब जुगुल निषाद की गिरफ्तारी के बाद मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…