क्राइम

गोरखपुर न्यूज़: कोचिंग जा रही छात्रा को गली में खींचने वाला युवक गिरफ्तार, कस्टडी में हाथ जोड़कर मांगी माफी

गोरखपुर न्यूज़: कोचिंग जा रही छात्रा को गली में खींचने वाला युवक गिरफ्तार, कस्टडी में हाथ जोड़कर मांगी माफी

गोरखपुर: गोरखपुर के गोला कोतवाली क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ और उसे जबरन गली में खींचने का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 जनवरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तुरंत ऐक्शन में आ गई थी। एंटी रोमियो स्क्वायड और स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर दबोच लिया है। पुलिस की पकड़ में आते ही युवक की हेकड़ी निकल गई और वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।

16 जनवरी की वारदात: सहेली से आगे निकली छात्रा का हाथ पकड़कर घसीटा

घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है, जब दो छात्राएं पढ़ाई के लिए जा रही थीं। तभी पीछे से आए एक युवक ने अचानक एक छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसे जबरन सुनसान गली की तरफ खींचने लगा। इस अप्रत्याशित हमले से छात्रा घबरा गई, लेकिन उसने अद्भुत साहस दिखाते हुए झटके से अपना हाथ छुड़ाया और वहां से भाग निकली। उसके साथ चल रही दूसरी छात्रा, जो कुछ कदम आगे थी, यह मंजर देखकर सन्न रह गई। यह पूरी घटना पास के किसी राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी।

तत्परता: बिना तहरीर के वीडियो के आधार पर पुलिस ने शुरू की तलाश

शनिवार को वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि पीड़ित छात्रा या उसके परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी। इसके बावजूद, पुलिस ने वायरल वीडियो को ही आधार बनाकर स्वतः संज्ञान लिया। गोला पुलिस ने तुरंत क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, स्थानीय सूत्रों और मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय किया। पहचान सुनिश्चित होते ही रविवार को आरोपी को गोला क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

कस्टडी का खौफ: थाने में गिड़गिड़ाया आरोपी, बोला- ‘दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती’

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के तेवर पूरी तरह ढीले पड़ गए। थाने में पुलिस कस्टडी के दौरान वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया। उसने अपने कृत्य को स्वीकार करते हुए पुलिस से कहा कि उससे “भूल हो गई” और वह भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का रुख सख्त है। उनका कहना है कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वीडियो साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक