गोरखपुर में ई-रिक्शा से घर जा रही एक युवती से बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर पब्लिक ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानिए क्या है पूरा मामला और क्या बोला आरोपी।
गोरखपुर: गोरखपुर में रविवार देर शाम एक बाइक सवार युवक ने ई-रिक्शा से घर जा रही एक प्रतियोगी छात्रा से छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा और उसकी पिटाई करने के बाद कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गणेश चौराहे के पास हुई घटना
शाहपुर की रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। रविवार रात करीब 8 बजे वह शाहपुर से ई-रिक्शा में बैठकर बेतियाहाता हनुमान मंदिर जा रही थी। कैंट क्षेत्र के गणेश चौराहे के पास अचानक एक बाइक सवार युवक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और खींचने की कोशिश की। युवती ने जब शोर मचाया तो आरोपी घबराकर भागने लगा, लेकिन ई-रिक्शा चालक और वहां मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया और कचहरी चौराहे के पास उसे पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की।
नशे में होने का दिया बहाना
पब्लिक के हत्थे चढ़ने के बाद मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान बांसगांव थाना क्षेत्र के भैंसा बाजार निवासी आकाश त्रिपाठी के रूप में बताई। उसने पुलिस से कहा कि उसने अधिक शराब पी ली थी, जिसके कारण उससे यह गलती हो गई। आरोपी ने माफी मांगते हुए कहा कि वह होश में नहीं था। पुलिस ने आकाश का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। आकाश त्रिपाठी जल निगम के एक ठेकेदार के लिए गाड़ी चलाता है और रामगढ़ताल क्षेत्र में रहता है।
Read …..गोरखपुर में युवती पर लगा रेप का आरोप, ब्लैकमेलिंग और पैसों की उगाही का भी केस
डर गई है पीड़िता, सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित युवती ने बताया कि इस घटना ने उसे बुरी तरह डरा दिया है। उसने कहा, “आज तक ऐसी कोई घटना मेरे साथ नहीं हुई। इस घटना के बाद मैं अपने परिवार से भी नजर नहीं मिला पा रही हूं और बाहर कहीं भी आने-जाने से डर लग रहा है।” युवती ने पुलिस से आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कैंट सीओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।