गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्धाटन कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

Gorakhpur/Floating Restaurant Inauguration: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखपुर शहर को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के खुलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस और थूक लगाकर रोटियां तो नहीं मिलेंगी. यहां जो भी मिलेगा वो पूरी तरह शुद्ध मिलेगा.

उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम बोले कि आज शहर को फोरलेन और सिक्सलेन सड़कें मिल चुकी हैं. यहां का एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट हो गया है. खाद कारखाना फिर से चालू हो गया है, मेडकिल कालेज बेहतर हुआ और अब पूर्वांचल में एम्स भी सेवाएं दे रहा है. रामगढ़ ताल 1700 एकड़ क्षेत्र में विकसित होकर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. रामगढ़ झील में पहले क्रूज आया और अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा. इससे पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा और न ही थूक लगाकर रोटियां मिलेंगी. यहां जो भी मिलेगा शुद्ध मिलेगा. सीएम ने कहा कि लेक के चारों ओर सड़क बन रही है. जिस गोरखपुर के नाम से 15-20 साल पहले भय होता था, सात वर्ष पूर्व जहां सुविधाओं की कल्पना ही बेमानी थी, वही गोरखपुर अब आधुनिक सोच के साथ विकास और रोजगार का संगम और नया पर्यटन हब बन रहा है.

मुख्यमंत्री ने ग्रीनवुड अपार्टमेंट के आवंटियों को शुभकामनाएं देते हुए जीडीए के अफसरों को निर्देशित किया कि अपार्टमेंट का निर्माण क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए समय से छह माह पहले ही पूरा करें. उन्होंने कहा कि जीडीए ने इसे जुलाई 2027 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, लेकिन उसकी कोशिश होनी चाहिए कि 2027 में मकर संक्रांति के पूर्व ही निर्माण पूर्ण कर आवंटियों को सौंप दें ताकि आवंटी अपने आवास में मकर संक्रांति मना सकें और मकर संक्रांति का प्रसाद अपने इस आवास में ग्रहण कर सकें. उन्होंने कहा कि ग्रीनवुड अपार्टमेंट अच्छे वातावरण में बन रहा है और यहां के फ्लैट्स की कीमतें कुछ ही सालों में कई गुना बढ़ जाएंगी.

इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर पहले क्या था यह किसी से छिपा नहीं है और अब क्या हो गया है यह भी सभी लोग देख रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मात्र सात साल में गोरखपुर में ऐतिहासिक विकास हुआ है. गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात सीएम योगी की प्रेरणा से ही मिली है. उन्होंने कहा कि एक फिल्म स्टार होने के चलते मैं मुंबई से भी जुड़ा हूं लेकिन अब मुझे गोरखपुर मुंबई से भी सुंदर लगता है.

FDC cough syrup: ये दो साल्ट हैं सिरप की पहचान, बच्चों के सर्दी जुकाम में इनसे करें परहेज

काम की ख़बर: हड्डी रोगों के लिए डॉ. शशांक से पाएं नि:शुल्क परामर्श

गोरखपुर शहर में कहां मिला था कोरोना का पहला केस

‘जवान’ वाला करिश्मा फिल्म ‘डंकी’ में नहीं, तोड़ा दिल

UP News: मुख्तार से जब्त भूमि पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाएगा एलडीए

काम की ख़बर: मेगा हेल्थ कैंप में शुगर, कोलेस्ट्रॉल की जांच सिर्फ 10 रुपये में

New Year 2024: परिवार के साथ नये साल का जश्न मनाना है तो ये जगहें हैं खास

गौरवपूर्ण: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी गोरखपुर की दो बेटियां

Meet the Inaugural Lokpals of MMMUT and DDUGU: Prof. VK Singh and Prof. Nirupama Aggarwal

MP CM: मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

पाठ्यक्रम की किताबें क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराएगा DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय

Deoria News: मैट्रीमोनियल साइट पर मुलाकात….फिर सेक्स-धोखा और वसूली














