गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्धाटन कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

Gorakhpur/Floating Restaurant Inauguration: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखपुर शहर को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के खुलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस और थूक लगाकर रोटियां तो नहीं मिलेंगी. यहां जो भी मिलेगा वो पूरी तरह शुद्ध मिलेगा.

उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम बोले कि आज शहर को फोरलेन और सिक्सलेन सड़कें मिल चुकी हैं. यहां का एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट हो गया है. खाद कारखाना फिर से चालू हो गया है, मेडकिल कालेज बेहतर हुआ और अब पूर्वांचल में एम्स भी सेवाएं दे रहा है. रामगढ़ ताल 1700 एकड़ क्षेत्र में विकसित होकर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. रामगढ़ झील में पहले क्रूज आया और अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा. इससे पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि यहां कम से कम हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा और न ही थूक लगाकर रोटियां मिलेंगी. यहां जो भी मिलेगा शुद्ध मिलेगा. सीएम ने कहा कि लेक के चारों ओर सड़क बन रही है. जिस गोरखपुर के नाम से 15-20 साल पहले भय होता था, सात वर्ष पूर्व जहां सुविधाओं की कल्पना ही बेमानी थी, वही गोरखपुर अब आधुनिक सोच के साथ विकास और रोजगार का संगम और नया पर्यटन हब बन रहा है.

मुख्यमंत्री ने ग्रीनवुड अपार्टमेंट के आवंटियों को शुभकामनाएं देते हुए जीडीए के अफसरों को निर्देशित किया कि अपार्टमेंट का निर्माण क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए समय से छह माह पहले ही पूरा करें. उन्होंने कहा कि जीडीए ने इसे जुलाई 2027 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, लेकिन उसकी कोशिश होनी चाहिए कि 2027 में मकर संक्रांति के पूर्व ही निर्माण पूर्ण कर आवंटियों को सौंप दें ताकि आवंटी अपने आवास में मकर संक्रांति मना सकें और मकर संक्रांति का प्रसाद अपने इस आवास में ग्रहण कर सकें. उन्होंने कहा कि ग्रीनवुड अपार्टमेंट अच्छे वातावरण में बन रहा है और यहां के फ्लैट्स की कीमतें कुछ ही सालों में कई गुना बढ़ जाएंगी.

इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर पहले क्या था यह किसी से छिपा नहीं है और अब क्या हो गया है यह भी सभी लोग देख रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मात्र सात साल में गोरखपुर में ऐतिहासिक विकास हुआ है. गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात सीएम योगी की प्रेरणा से ही मिली है. उन्होंने कहा कि एक फिल्म स्टार होने के चलते मैं मुंबई से भी जुड़ा हूं लेकिन अब मुझे गोरखपुर मुंबई से भी सुंदर लगता है.

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को दी 1878 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जानें कहां-क्या मिला

Know how to register Spam Call Report on Chakshu

नंदिनी की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, जांच के लिए बनी एसआईटी

तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत

सुभासपा महिला मंच की प्रदेश महासचिव नंदिनी की हत्या

अरुण गोयल कौन हैं, उन्होंने चुनाव आयुक्त पद से इस्तीफा क्यों दिया? यहां वो सारी बातें जानिए जो जरूरी हैं

Amanmani Tripathi joins Congress

Harmanpreet’s Unbeaten 95 Powers Mumbai Indians to Victory Against Gujarat Giants

रविवार को आजमगढ़ में होंगे पीएम मोदी, आठ हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा, रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश

गोरखपुर में इन तीन जगहों के आसपास नहीं बना सकेंगे हाईराइज बिल्डिंग

Women on Indian Railways: Taking Charge of Train Operations, Signaling, Ticket Checking, and Technical Roles













