गीडा थाना

गोरखपुर: अयोध्या दर्शन को गया डॉक्टर परिवार, चोरों ने 8 लाख कैश, 12 लाख के जेवरात उड़ाए

अपराध समाचार

Last Updated on September 1, 2025 8:48 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर के गीडा में चोरों ने डॉक्टर के घर से 20 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा ली. परिवार अयोध्या दर्शन के लिए गया था. पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गुस्सा है.

गोरखपुर: गीडा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस के दावों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गीडा के सेक्टर-5 बरहुआ का है, जहां शनिवार की रात चोरों ने एक डॉक्टर के घर को निशाना बनाया. चोर घर से 8 लाख रुपये नकद और करीब 12 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका.

घर सूना देख चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, डॉ. गणेश श्रीवास्तव शनिवार की शाम परिवार सहित अयोध्या दर्शन के लिए गए थे. घर सूना पाकर चोरों ने इसे अपनी वारदात का मौका बना लिया. उन्होंने घर के अंदर घुसकर अलमारी का लॉकर तोड़ा और उसमें रखे लाखों रुपये के जेवर और नकद चुरा लिए. देर रात करीब 3 बजे जब डॉ. श्रीवास्तव परिवार के साथ घर लौटे, तो घर का हाल देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत गीडा पुलिस को मामले की सूचना दी.

पुलिस जांच में जुटी, लेकिन हाथ खाली

सूचना पर गीडा पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक चोरों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने डॉ. गणेश श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है.

चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही

स्थानीय लोगों का कहना है कि गीडा क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस इन्हें रोक पाने में नाकाम रही है. इससे लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ रही है. बीते कुछ महीनों में क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें से ज्यादातर मामलों में चोरों का पता नहीं चल पाया है.

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Gorakhpur Crime News
गीडा थाना समाज

सनक: शादी से इनकार करने पर युवती को कार से रौंदा, मौत

Gorakhpur News: गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ के पास सड़क किनारे खड़ी एक छात्रा को सिरफिरे ने बुधवार को कार
Go Gorakhpur Crime News
समाज गीडा थाना

पंजाब की डांसरों से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर लगा गैंगस्टर

Gorakhpur: शनिवार को, गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया. इन लोगों पर गीडा के एकला
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…