सिटी सेंटर

जीडीए की पहली बहुमंजिला आवासीय परियोजना ‘कुशमी एन्क्लेव’ लॉन्च को तैयार

'कुशमी एन्क्लेव' — संकेतात्मक तस्वीर
गोरखपुर में जीडीए की पहली बहुमंजिला आवासीय परियोजना 'कुशमी एन्क्लेव' जल्द लॉन्च होगी। लच्छीपुर में 286 फ्लैट (2BHK/3BHK) और 397 कार पार्किंग सुविधा मिलेगी।

गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) गोरखनाथ इलाके में अपनी पहली महत्वाकांक्षी बहुमंजिला आवासीय परियोजना ‘कुशमी एन्क्लेव’ लॉन्च करने जा रहा है। यह परियोजना लच्छीपुर के ललितापुरम कॉलोनी के पास लगभग पांच एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी, जो आधुनिक और आरामदायक घरों की तलाश कर रहे शहरवासियों के लिए एक शानदार विकल्प होगी। जीडीए ने इस परियोजना के लिए पहले ही डिमांड सर्वे कर लिया है और अब रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दी गई है।

लच्छीपुर में बनेगा शानदार आवासीय परिसर: 286 फ्लैट और भरपूर पार्किंग

कुशमी एन्क्लेव में कुल 286 फ्लैट बनाए जाएंगे, जिनमें 2BHK और 3BHK दोनों श्रेणियां शामिल होंगी। जीडीए के मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि इस परियोजना में कुल 397 कार पार्किंग की सुविधा होगी, जिसमें ब्लॉक A और ब्लॉक B में अलग-अलग टावर होंगे, जहाँ पर्याप्त संख्या में गाड़ियाँ पार्क की जा सकेंगी।

प्रमुख ब्लॉकों की खासियत और कीमतें

  • ब्लॉक A: इसमें दो टावर होंगे, जिनमें कुल 88 2BHK फ्लैट बनाए जाएंगे। प्रत्येक फ्लैट का कवर्ड एरिया लगभग 860 वर्गफीट होगा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 57 लाख रुपये रखी गई है।
  • ब्लॉक B: यह थोड़ा बड़ा और खास है। इसमें तीन टावर होंगे, जिनमें कुल 132 3BHK प्लस सर्वेंट रूम वाले फ्लैट होंगे। इसके अलावा, ब्लॉक B में एक और टावर होगा, जिसमें 198 फ्लैट शामिल होंगे। कुल मिलाकर ब्लॉक B में 198 फ्लैट होंगे।
    • 3BHK फ्लैट का कवर्ड एरिया लगभग 1380 वर्गफीट होगा, जिनकी कीमत करीब 94 लाख रुपये होगी।
    • वहीं, 3BHK फ्लैट सर्वेंट क्वार्टर के साथ भी उपलब्ध होंगे, जिनका कवर्ड एरिया 1560 वर्गफीट होगा और उनकी अनुमानित लागत लगभग 1.06 करोड़ रुपये होगी।


अत्याधुनिक सुविधाएं और जल्द लॉन्च

परियोजना के मानचित्र जीडीए द्वारा स्वीकृत कर लिए गए हैं। अब जल्द ही फर्म के चयन के बाद इस परियोजना का औपचारिक लॉन्च होगा और पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि यह परियोजना गोरखपुर में उच्च गुणवत्ता वाले आवास की मांग को पूरा करने के लिए तैयार की जा रही है। कुशमी एन्क्लेव में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और यह लोगों को आरामदायक रहने का अनुभव देगा। यह परियोजना गोरखनाथ क्षेत्र में नई उम्मीदें जगाएगी और शहर के विकास में एक अहम कदम साबित होगी।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…