सिटी सेंटर

गोरखपुर: असुरन से पिपराइच फोरलेन निर्माण का काम 6 महीने में होगा खत्म

गोरखपुर: असुरन से पिपराइच फोरलेन निर्माण का काम 6 महीने में होगा खत्म

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गोरखपुर में असुरन से पिपराइच तक बनने वाले फोरलेन निर्माण कार्य में अब तेजी आ गई है। विभागीय अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि करीब 19.5 किलोमीटर लंबी यह परियोजना अगले छह माह के भीतर अपने अंतिम चरण में पहुंच जाएगी। इस महत्वपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण को पिछले वर्ष मंजूरी मिली थी। अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना में चौड़ीकरण की जद में आने वाली संपत्तियों, जैसे मकान, दुकान और जमीनों के लिए लगभग 70 प्रतिशत रजिस्ट्री और मुआवजा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जिससे निर्माण कार्य में आई बाधाएं दूर हुई हैं।

विज्ञापन

फोरलेन निर्माण के लिए 70 प्रतिशत मुआवजा प्रक्रिया पूरी

पीडब्ल्यूडी (PWD) के अवर अभियंता डीके सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि पादरी बाजार से पतरा बाजार के बीच 10 स्थानों पर क्रॉस नाली निर्माण का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। बरसात का मौसम समाप्त होते ही, अब सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य भी तेज गति से हो रहा है। प्रशासन का फोकस जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके निर्माण को गति देने पर है ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके।

जल्द शुरू होगा पुल निर्माण कार्य

अवर अभियंता डीके सिंह के अनुसार, अगले दस दिनों के भीतर परियोजना के प्रमुख स्थलों पर पुल निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इन स्थलों में तूरा नाला, गोड़धोईया नाला, छितौनी और पिपराइच शामिल हैं। संबंधित कार्यदायी संस्थाएं इन प्रमुख स्थलों पर पहुंच चुकी हैं और उन्होंने निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि एक बार पुल और सड़क निर्माण का कार्य एक साथ शुरू होने के बाद, परियोजना को छह महीने के भीतर अंतिम रूप देना संभव हो पाएगा।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक