लोकल न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल करेंगे शहर के पहले फ्लाईओवर और बरगदवा ओवरब्रिज का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल करेंगे शहर के पहले फ्लाईओवर और बरगदवा ओवरब्रिज का उद्घाटन

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को गोरखपुर को बुनियादी ढांचे की एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शहर के पहले ‘खजांची फ्लाईओवर’ और ‘बरगदवा रेल ओवरब्रिज’ (ROB) का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। इन दोनों परियोजनाओं के शुरू होने से शहर के उत्तरी हिस्से और सोनौली रोड की ओर जाने वाले यात्रियों को वर्षों पुराने रेल फाटक के जाम से स्थायी मुक्ति मिल जाएगी। यह कदम गोरखपुर की शहरी यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

1092 मीटर लंबा बरगदवा ओवरब्रिज तैयार

नकहा जंगल और मनीराम रेलवे स्टेशन के बीच समपार संख्या 5-ए पर बने इस भव्य ओवरब्रिज की कुल लंबाई 1,092 मीटर है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा लगभग 152.19 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह पुल बरगदवा तिराहे को सीधे जेल रोड से जोड़ता है। इस ब्रिज के चालू होने से न केवल स्थानीय निवासियों को सुविधा होगी, बल्कि नेपाल सीमा की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भी शहर के भीतर फंसना नहीं पड़ेगा, जिससे उत्तरी गोरखपुर की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी।

खजांची फ्लाईओवर से सुगम होगा सफर

शहर के पहले फ्लाईओवर के रूप में पहचान बनाने वाला ‘खजांची फ्लाईओवर’ 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। 605 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर के माध्यम से जेल बाईपास से आने वाले वाहन बिना रुके सीधे स्पोर्ट्स कॉलेज रोड की ओर जा सकेंगे। इसकी दीवारों को आकर्षक पेंटिंग्स से सजाया गया है, जो शहर के सौंदर्यकरण को भी बढ़ावा दे रही हैं। यह फ्लाईओवर कौवाबाग से खजांची होते हुए फर्टिलाइजर फैक्ट्री जाने वाले मार्ग पर दबाव को काफी कम कर देगा।

दो माह में मिलेंगी कई अन्य सौगातें

गोरखपुर में बुनियादी ढांचे का विस्तार यहीं नहीं रुकने वाला है, क्योंकि आने वाले दो महीनों के भीतर कई और बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे होने वाले हैं। इनमें 49.22 करोड़ रुपये की लागत वाला चौरी-चौरा-भोपा बाजार आरओबी और 429.49 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से बन रहा नौसड़-पैडलेगंज सिक्स-लेन फ्लाईओवर प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप, ये परियोजनाएं गोरखपुर को उत्तर प्रदेश के सबसे बेहतर सड़क कनेक्टिविटी वाले जिलों की सूची में अग्रणी बनाने की ओर अग्रसर हैं।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक