इवेंट

गोरखपुर: फातिमा अस्पताल में केक काटकर मना नववर्ष, डॉ. संतोष सेबास्टियन ने दिया सेवा का बड़ा मंत्र

गोरखपुर, फातिमा अस्पताल, डॉ. संतोष सेबास्टियन,

गोरखपुर: पादरी बाज़ार स्थित फातिमा अस्पताल में नववर्ष 2026 का स्वागत बेहद उत्साह और सेवा के संकल्प के साथ किया गया। मदर टेरेसा रोड स्थित अस्पताल परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में चिकित्सकों, कर्मचारियों और छात्रों ने सामूहिक रूप से केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और नई ऊर्जा के साथ मरीजों की सेवा का प्रण लिया।

पादरी बाज़ार के फातिमा अस्पताल में केक काटकर मनाया गया जश्न

समारोह का आयोजन अस्पताल के मुख्य प्रांगण में हुआ, जहाँ नववर्ष की खुशी में एक भव्य केक काटने की रस्म निभाई गई। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों से लेकर नर्सिंग छात्र-छात्राओं और पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। पूरे परिसर को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सजाया गया था, जिससे वहां मौजूद लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच आपसी भाईचारे और सकारात्मकता का संचार हुआ।

निदेशक डॉ. संतोष सेबास्टियन ने दिया समर्पण और ईमानदारी का संदेश

कार्यक्रम के दौरान फातिमा अस्पताल के निदेशक फादर डॉ. संतोष सेबास्टियन ने सभी को संबोधित करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में ईमानदारी और समर्पण ही सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मरीजों की सेवा करना केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक पवित्र मानवीय कर्तव्य है जिसे पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए।

गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा को राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया

अपने संबोधन में डॉ. सेबास्टियन ने एक अनूठा विचार साझा करते हुए कहा कि मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना वास्तव में राष्ट्र निर्माण में एक बड़ा योगदान है। उन्होंने सभी से अपने कार्य के माध्यम से देश के प्रति गर्व की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कामना की कि यह नया साल सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लेकर आए और अस्पताल भविष्य में भी उच्च स्तरीय चिकित्सा मानक स्थापित करे।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक