सियासत

गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी, यहां निशुल्क देख सकेंगे नाम

गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी, यहां निशुल्क देख सकेंगे नाम

गोरखपुर: गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे निर्वाचक नामावलियों के ‘डी-नोवो’ (De-Novo) पुनरीक्षण अभियान के समापन के साथ आज अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। मंडलायुक्त एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने मंगलवार (6 जनवरी 2026) को औपचारिक रूप से यह फाइनल लिस्ट जारी की। यह सूची अर्हता तिथि 1 नवंबर 2025 के आधार पर तैयार की गई है, जिसे अब सर्वसाधारण के अवलोकन के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है।

तय स्थानों पर निशुल्क उपलब्ध रहेगी सूची, अभी करें जांच

आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि संबंधित शिक्षकों और आम नागरिकों को लिस्ट देखने में कोई असुविधा न हो। जारी की गई अंतिम निर्वाचक नामावली अब संबंधित मतदेय स्थलों, सभी तहसील कार्यालयों और जिला निर्वाचन कार्यालय गोरखपुर में उपलब्ध करा दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सूची निरीक्षण के लिए इन कार्यालयों में पूरी तरह ‘निःशुल्क’ उपलब्ध रहेगी। कोई भी अर्ह मतदाता कार्यालय समय में जाकर लिस्ट में अपने नाम की पुष्टि कर सकता है।

पत्रांक R-II-68 के जरिए डी-नोवो प्रक्रिया हुई पूरी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सख्त मानकों के तहत यह पूरी प्रक्रिया ‘डी-नोवो’ यानी बिल्कुल नए सिरे से अपनाई गई थी। मंडलायुक्त कार्यालय से जारी पत्रांक संख्या R-II-68/गो०फै० खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2025 के माध्यम से इस प्रक्रिया के विधिवत संपन्न होने की घोषणा की गई है। इस सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मतदाता सूची एकदम त्रुटिहीन हो और इसमें केवल पात्र शिक्षकों के नाम ही शामिल किए जाएं।

6 जनवरी को अंतिम प्रकाशन के साथ चुनावी तैयारी तेज

मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को हुआ यह अंतिम प्रकाशन आगामी विधान परिषद चुनाव की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण पड़ाव है। प्रशासन ने आम जनमानस को सूचित किया है कि वे सक्रियता दिखाते हुए नियत स्थानों पर प्रकाशित सूची का अवलोकन अवश्य कर लें। अब इसी फाइनल और लॉक हो चुकी लिस्ट के आधार पर ही भविष्य में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि निरीक्षण के लिए आने वाले लोगों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाए।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक