Last Updated on September 25, 2025 8:59 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और दोहरीकरण कार्य के तीसरे दिन 70 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहीं और 50 से ज्यादा परिवर्तित मार्ग से चलीं। रात में चली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भारी भीड़ देखी गई। जानें गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन से जुड़ी ताज़ा जानकारी और प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट।
गोरखपुर: गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और नकहा-गोरखपुर दोहरीकरण कार्य के चलते बुधवार को लगातार तीसरे दिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। यात्रियों की भारी आवाजाही न होने के कारण खानपान के अधिकतर स्टॉल भी बंद रहे। हालांकि, रात में ट्रैफिक ब्लॉक खत्म होने के बाद केवल तीन ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें पहली ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस थी। इस ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे लोगों को शौचालय के पास खड़े होकर भी यात्रा करनी पड़ी। रेल प्रशासन के अनुसार, बृहस्पतिवार को भी 70 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 50 से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा।
बुधवार को युद्ध स्तर पर चला तीसरी लाइन का काम
बुधवार को तीसरी लाइन और दोहरीकरण का काम सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गया। रेलवे ने इस दौरान तीसरी लाइन पर क्रॉस लाइन बनाने, प्वाइंट सेट करने और सिग्नल से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य किए। रात आठ बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहा, जिसके कारण दिन भर कोई ट्रेन नहीं चल सकी। इन कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए करीब 250 रेल कर्मियों को लगाया गया था। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर दिन भर पूरी तरह से सन्नाटा रहा, जो यात्रियों की गैर-मौजूदगी को दर्शाता है।
रात में तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू, सप्तक्रांति एक्सप्रेस में ठसाठस भीड़
रात करीब नौ बजे ट्रैफिक ब्लॉक खुलने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान पहली ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस गुजरी, जिसे मुजफ्फरपुर से दो घंटे री-शेड्यूल करके चलाया गया था। ट्रेन में पहले से ही ठसाठस भीड़ थी। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही उसमें सवार होने के लिए यात्रियों के बीच दौड़ मच गई और बड़ी मशक्कत के बाद यात्री कोच में सवार हो सके। अत्यधिक भीड़ के कारण पूरी ट्रेन पैक हो गई और कई यात्रियों को शौचालय के पास खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। कुछ यात्री जो ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, वे बाद में बरौनी-लखनऊ और अवध असम एक्सप्रेस से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
बृहस्पतिवार को भी 70 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त
रेलवे के अनुसार, गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और नकहा-गोरखपुर दोहरीकरण कार्य के कारण बृहस्पतिवार को भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान गोरखधाम एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित 70 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं, 50 से ज्यादा ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
नागपुर-समस्तीपुर स्पेशल का बदला गया मार्ग
रेल प्रशासन ने निरस्त की गई नागपुर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन (01207/01208) को अब परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
- नागपुर से 24 सितंबर को चलने वाली 01207 नागपुर-समस्तीपुर स्पेशल और समस्तीपुर से 25 सितंबर को चलने वाली 01208 समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल अब निम्नलिखित मार्ग से चलेगी: छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं.-सूबेदार गंज-गोविंदपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
- मार्ग परिवर्तन के चलते यह ट्रेनें अब गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।
गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन कार्य (बुधवार)
तथ्य | विवरण |
कार्य का दिन | तीसरा दिन (बुधवार) |
रेलकर्मी | लगभग 250 |
ट्रैफिक ब्लॉक | सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक |
बुधवार को चली ट्रेनें | केवल 3 (रात 9 बजे के बाद) |
पहली ट्रेन | सप्तक्रांति एक्सप्रेस (2 घंटे री-शेड्यूल) |
आज निरस्त ट्रेनें | 70 से अधिक |
आज परिवर्तित मार्ग | 50 से अधिक ट्रेनें |