We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

खोराबार थाना

इंसानियत शर्मसार: गोरखपुर में पालतू कुत्ते के लिए युवक पर जानलेवा हमला, गर्भवती पत्नी पर भी बरसाए लात-घूंसे

खोराबार इलाके में कुत्ते को डांटने पर मालिक ने युवक को पीटा, सिर फोड़ा
गोरखपुर के खोराबार इलाके में एक पालतू कुत्ते को डांटने से नाराज उसके मालिक ने युवक का सिर पत्थर से फोड़ दिया। बचाने आई युवक की गर्भवती पत्नी को भी मारा-पीटा गया। पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र में एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालतू कुत्ते को डांटने से नाराज उसके मालिक ने एक युवक का सिर पत्थर से फोड़ दिया। युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया, लेकिन उसके बाद भी आरोपी उसे मारता रहा, जिससे वह अचेत हो गया। जब युवक की पत्नी अपने नौ महीने के बच्चे को गोद में लेकर अपने पति को बचाने आई, तो आरोपी के परिवार वालों ने उसे भी बेरहमी से पीटा। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जैकी पांडेय, उसकी मां और दो बहनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खोराबार क्षेत्र के महंथ टोला निवासी चंद्रदेव (30) ने खोराबार थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 2 सितंबर की रात को वह अपने दोस्त अभय शंकर पांडेय के साथ शहर से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक पालतू कुत्ते ने उन्हें काटने के लिए दौड़ाया। आत्मरक्षा में चंद्रदेव ने कुत्ते को चिल्लाकर डांटा। तभी कुत्ते का मालिक जैकी पांडेय बाहर आया और अपने कुत्ते को डांटने का कारण पूछने लगा। देखते ही देखते दोनों में बहस शुरू हो गई।

बहस के दौरान जैकी पांडेय ने गुस्से में आकर एक बड़ा पत्थर उठाया और चंद्रदेव के सिर पर मार दिया। हमले से चंद्रदेव का सिर फट गया और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर चंद्रदेव की पत्नी अपने 9 महीने के बच्चे को गोद में लेकर घटनास्थल पर पहुंची और अपने पति को बचाने के लिए गिड़गिड़ाने लगी, लेकिन तभी जैकी की मां और दो बहनें भी आ गईं और सभी ने मिलकर चंद्रदेव की पत्नी पर भी हमला कर दिया। इस दौरान, चंद्रदेव बेहोश होकर वहीं पड़े रहे। उनके दोस्त अभय शंकर पांडेय ने किसी तरह बीच-बचाव किया और उनकी पत्नी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को मदद के लिए बुलाया।

पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पीड़ित चंद्रदेव की पत्नी ने हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाई। खोराबार के थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया कि आरोपी जैकी पांडेय, उसकी मां और दो बहनों के खिलाफ मारपीट और गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना का सारांश

  • 2 सितंबर की रात: चंद्रदेव दोस्त के साथ घर लौट रहे थे।
  • कुत्ते ने दौड़ाया: एक पालतू कुत्ते ने चंद्रदेव को काटने के लिए दौड़ाया।
  • बहस हुई: कुत्ते को डांटने पर मालिक जैकी पांडेय से बहस शुरू हुई।
  • जानलेवा हमला: जैकी ने पत्थर से चंद्रदेव के सिर पर हमला किया।
  • पत्नी पर हमला: बचाने आई पत्नी पर भी जैकी की मां और बहनों ने हमला किया।
  • पुलिस को सूचना: दोस्त अभय शंकर पांडेय और पत्नी ने डायल 112 पर कॉल किया।
  • मुकदमा दर्ज: खोराबार पुलिस ने जैकी और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Gorakhpur Crime News
खोराबार थाना समाज

आजाद हत्याकांड : पुलिस खोजती रही, मुख्य आरोपी विजय ने किया कोर्ट में सरेंडर

Gorakhpur News: पिछले दिनों खोराबार इलाके के सनहा में आजाद निषाद की हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय निषाद ने बुधवार
Gorakhpur Crime News
समाज खोराबार थाना

कहीं आपका पड़ोसी भी तो आपके नाम पर नहीं ले रहा बैंकों से लोन, यह घटना उड़ा देगी होश

Gorakhpur News: खोराबार इलाके में एक महिला के नाम से बिना उसे जानकारी दिए कई बैंकों से 32.71 लाख रुपये
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…