गोरखपुर के खोराबार इलाके में एक पालतू कुत्ते को डांटने से नाराज उसके मालिक ने युवक का सिर पत्थर से फोड़ दिया। बचाने आई युवक की गर्भवती पत्नी को भी मारा-पीटा गया। पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र में एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालतू कुत्ते को डांटने से नाराज उसके मालिक ने एक युवक का सिर पत्थर से फोड़ दिया। युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया, लेकिन उसके बाद भी आरोपी उसे मारता रहा, जिससे वह अचेत हो गया। जब युवक की पत्नी अपने नौ महीने के बच्चे को गोद में लेकर अपने पति को बचाने आई, तो आरोपी के परिवार वालों ने उसे भी बेरहमी से पीटा। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जैकी पांडेय, उसकी मां और दो बहनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खोराबार क्षेत्र के महंथ टोला निवासी चंद्रदेव (30) ने खोराबार थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 2 सितंबर की रात को वह अपने दोस्त अभय शंकर पांडेय के साथ शहर से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक पालतू कुत्ते ने उन्हें काटने के लिए दौड़ाया। आत्मरक्षा में चंद्रदेव ने कुत्ते को चिल्लाकर डांटा। तभी कुत्ते का मालिक जैकी पांडेय बाहर आया और अपने कुत्ते को डांटने का कारण पूछने लगा। देखते ही देखते दोनों में बहस शुरू हो गई।
Read ….पिपराइच: मंदिर में आरती कर रही महिलाओं पर मांस फेंकने का आरोपी गिरफ्तार, कही ये बात
बहस के दौरान जैकी पांडेय ने गुस्से में आकर एक बड़ा पत्थर उठाया और चंद्रदेव के सिर पर मार दिया। हमले से चंद्रदेव का सिर फट गया और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर चंद्रदेव की पत्नी अपने 9 महीने के बच्चे को गोद में लेकर घटनास्थल पर पहुंची और अपने पति को बचाने के लिए गिड़गिड़ाने लगी, लेकिन तभी जैकी की मां और दो बहनें भी आ गईं और सभी ने मिलकर चंद्रदेव की पत्नी पर भी हमला कर दिया। इस दौरान, चंद्रदेव बेहोश होकर वहीं पड़े रहे। उनके दोस्त अभय शंकर पांडेय ने किसी तरह बीच-बचाव किया और उनकी पत्नी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को मदद के लिए बुलाया।
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पीड़ित चंद्रदेव की पत्नी ने हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाई। खोराबार के थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया कि आरोपी जैकी पांडेय, उसकी मां और दो बहनों के खिलाफ मारपीट और गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना का सारांश
- 2 सितंबर की रात: चंद्रदेव दोस्त के साथ घर लौट रहे थे।
- कुत्ते ने दौड़ाया: एक पालतू कुत्ते ने चंद्रदेव को काटने के लिए दौड़ाया।
- बहस हुई: कुत्ते को डांटने पर मालिक जैकी पांडेय से बहस शुरू हुई।
- जानलेवा हमला: जैकी ने पत्थर से चंद्रदेव के सिर पर हमला किया।
- पत्नी पर हमला: बचाने आई पत्नी पर भी जैकी की मां और बहनों ने हमला किया।
- पुलिस को सूचना: दोस्त अभय शंकर पांडेय और पत्नी ने डायल 112 पर कॉल किया।
- मुकदमा दर्ज: खोराबार पुलिस ने जैकी और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।