गोरखपुर में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने महानगर शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और जुलूस पारंपरिक मार्गों पर ही निकलेंगे।
गोरखपुर: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सद्भावनापूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में महानगर शांति एवं सद्भावना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पारंपरिक जुलूस अपने निर्धारित मार्गों पर ही निकाले जाएं और किसी भी नई परंपरा को शुरू न किया जाए।
असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, शांति समिति के सदस्यों को भी ऐसी अफवाहों का तत्काल खंडन करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि असामाजिक तत्वों और सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Read ……गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान की सड़क हादसे में मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को जुलूस के मार्गों पर नालों की सफाई, कूड़े के निस्तारण और आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, बिजली विभाग को भी निर्देश दिया गया कि वे जुलूस के रास्तों का निरीक्षण करें और लटके हुए या जर्जर तारों को ठीक कराएं ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
डीजे और सुरक्षा को लेकर सख्त हिदायत
बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जुलूसों में डीजे वाले वाहनों की ऊंचाई मानक के अनुसार होनी चाहिए और उन पर किसी भी तरह के सद्भाव बिगाड़ने वाले गाने या नारे नहीं बजाए जाने चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शांति एवं सद्भावना समिति के सम्मानित सदस्यगण भी उपस्थित रहे।