गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 'उद्योग बंधु' बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को 'निवेश मित्र' पोर्टल पर लंबित मामलों को निपटाने और गीडा में चल रही परियोजनाओं को गति देने का आदेश दिया।
गोरखपुर: गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर और तय समय-सीमा के भीतर किया जाए।
जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य उद्यमियों और विभिन्न सरकारी विभागों के बीच सीधा संवाद और बेहतर समन्वय स्थापित करना है। उनका लक्ष्य जनपद में अधिक से अधिक औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना है। इस दौरान उन्होंने ‘निवेश मित्र’ पोर्टल पर लंबित पड़े आवेदनों को भी जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगली बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी नवीनतम रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों।
गीडा में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा
बैठक में गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) से संबंधित निर्माणाधीन कार्यों की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 13 में फ्लैटेड फैक्ट्री, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा और प्लास्टिक पार्क जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी ने इन कार्यों में उद्यमियों के साथ समन्वय बनाए रखने और आने वाली समस्याओं को समय पर हल करने का निर्देश दिया।
विद्युत आपूर्ति की समस्या पर दिए निर्देश
उद्यमियों ने बैठक में गीडा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को भी उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को इस समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ‘एक जनपद एक उत्पाद’ जैसी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत करें और स्वीकृत ऋणों का तत्काल वितरण सुनिश्चित करें, ताकि इन योजनाओं के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला उद्योग बंधु समिति के सदस्य मौजूद थे।