Last Updated on September 26, 2025 1:08 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: शहर के व्यस्ततम धर्मशाला रेलवे ओवरब्रिज पर असुरन साइड से माल लदा एक ओवरलोडेड ट्रक खराब हो जाने के कारण यात्रियों को सुबह घंटों भीषण जाम का सामना करना पड़ा। ट्रक के ओवरब्रिज के शुरू होते ही आड़े-तिरछे खड़े होने की वजह से पूरी एक लेन बंद हो गई, जिसके चलते असुरन चौराहे से लेकर काली मंदिर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक वाहन रेंगते रहे। ऑफिस टाइम होते ही जाम की स्थिति विकराल हो गई, जिसके बाद यातायात पुलिस ने डायवर्जन लागू किया।
खराब ओवरलोडेड ट्रक ने ब्लॉक किया रास्ता
आसपास के दुकानदारों के अनुसार, यह ट्रक रात में किसी वक्त खराब हुआ और पुल पर ऐसे खड़ा हो गया कि असुरन से काली मंदिर की ओर जाने वाली एक लेन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। सुबह बच्चों के स्कूल जाने के समय और फिर ऑफिस टाइम में धर्मशाला फ्लाईओवर पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया। काली मंदिर की तरफ से भी वाहनों का आना जारी रहा, जिससे दोनों ओर दबाव बढ़ता गया और जाम की स्थिति बन गई। खराब ट्रक की वजह से असुरन से काली मंदिर वाला रास्ता ब्लॉक हो गया था, जिससे वाहनों की लंबी कतारें फ्लाईओवर से लेकर असुरन चौराहे तक लग गईं।

सुबह 10 बजे विकराल हुआ जाम, पुलिस ने किया डायवर्जन
सुबह 7:00 बजे से ही वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, लेकिन सुबह 10:00 बजे के आसपास जब ड्यूटी जाने वालों की भीड़ बढ़ी तो धर्मशाला फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। यह फ्लाईओवर ऑफिस टाइम में अत्यधिक व्यस्त रहता है और यहां दो पहिया, चार पहिया वाहनों के साथ ही रोडवेज की बसें और ट्रक भी गुजरते हैं। सुबह दस बजे तक जब जाम की स्थिति संभालने से बाहर हो गई तो यातायात पुलिस ने एक्शन लिया। यातायात पुलिस ने असुरन चौराहे पर बैरिकेड लगाकर भारी वाहनों का धर्मशाला की ओर जाना बंद कर दिया और मेडिकल की तरफ से आने वाले वाहनों को मोहद्दीपुर की तरफ डाइवर्ट किया गया।

भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, ट्रक मालिक की तलाश
खबर लिखे जाने तक मौके पर यातायात पुलिस द्वारा डायवर्जन लागू था और केवल दो पहिया और हल्के वाहन ही धर्मशाला ओवरब्रिज की तरफ जा पा रहे थे। इसी तरह, काली मंदिर की तरफ से भी भारी वाहनों को धर्मशाला फ्लाईओवर पर जाने से रोका जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस ट्रक को असुरन की ओर से धर्मशाला की ओर फ्लाईओवर पर जाने की अनुमति नहीं है, वह वहां कैसे पहुंचा। यातायात पुलिस फिलहाल ट्रक मालिक से संपर्क करने की कोशिश में लगी है। पुलिस यातायात को सुगम बनाने की कवायद में जुटी हुई है।