गोरखपुर: दिवाली के महापर्व पर शहर में लक्ष्मी पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके लिए लक्ष्मी पूजा समितियां सक्रिय हो गई हैं। इस वर्ष गोरखपुर शहर में लगभग एक हजार से ज्यादा माता महालक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। मूर्ति स्थापना का शुभ कार्य धनतेरस के दिन यानी 18 अक्तूबर को पंडालों में शुरू हो जाएगा। मुख्य रूप से 20 अक्तूबर को दिवाली के दिन इन पंडालों में धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाएगी।
लक्ष्मी पूजा समितियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूर्ति स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में बताते हुए पंडित उदयभान मिश्र ने जानकारी दी कि माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं की स्थापना 18 अक्तूबर, शनिवार को की जाएगी। इसी दिन, पंडालों में महालक्ष्मी की भव्य प्रतिमाएं विराजित कर दी जाएंगी।
गोरखपुर में दिवाली के दौरान महालक्ष्मी की पूजा का विशेष उत्साह देखने को मिलता है। इस वर्ष एक हजार से अधिक लक्ष्मी प्रतिमाएं स्थापित करने की योजना है। धनतेरस के दिन प्रतिमाएं स्थापित होने के बाद, दो दिन तक पूजा-पाठ और सजावट का कार्य चलेगा। दिवाली के दिन 20 अक्तूबर को मुख्य रूप से पूजा-अर्चना होगी, जिसके लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।