कल्याण मंडपम: कम दरों पर हो सकेंगे सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजन
Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को शहरवासियों को कई सौगात दी. उन्होंने एक साथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कुल 102.71 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 76.40 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की नींव रखी गई. इनमें शहर के पहले कल्याण मंडपम से लेकर पशु शवदाह गृह, नाला निर्माण, सड़क निर्माण और गोशाला में शेड निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं.
कमजोर वर्ग के लिए सौगात है कल्याण मंडपम
मुख्यमंत्री ने 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बने शहर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया. ये मंडपम गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. अब वे कम खर्च में फाइव स्टार जैसी सुविधाओं के साथ अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कल्याण मंडपम पूरे प्रदेश में बनाए जाएंगे.
![मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर शहर को कई बड़ी सौगात दीं. कल्याण मंडपम में कम दरों पर हो सकेंगे सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन](https://gogorakhpur.com/wp-content/uploads/2025/02/cm-yogi-inagurated-first-community-hall-kalyan-mandapam-in-gorakhpur-1024x576.webp)
पशु शवदाह गृह: स्वच्छता की ओर बढ़े कदम
4.55 करोड़ रुपये की लागत से बने गैस आधारित पशु शवदाह गृह का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे शहर में जानवरों के शवों के निस्तारण की समस्या का समाधान होगा और लोगों को गंदगी और बदबू से मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना स्वच्छता की दिशा में एक बड़ा कदम है.
इन परियोजनाओं से शहर की तस्वीर बदलेगी
मुख्यमंत्री ने 2.46 करोड़ रुपये से महादेवपुरम से रामगढ़ताल तक नाला निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया. इस परियोजना से शहर में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. इसके अलावा, 0.68 करोड़ रुपये से एकला बांध से पशु शवदाह गृह तक सड़क निर्माण और 0.97 करोड़ रुपये से महेवा स्थित कान्हा गोशाला में शेड निर्माण का भी लोकार्पण किया गया. ये सभी परियोजनाएं शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
स्वच्छता का संकल्प और सम्मान
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छता कॉमिक का विमोचन किया और लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश ने गंदगी के कारण इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों को देखा है, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन और डबल इंजन सरकार के प्रयासों से आज इंसेफेलाइटिस पूरी तरह समाप्त हो गया है. उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया और एक दिवंगत सफाईकर्मी के पिता को आर्थिक सहायता प्रदान की.
मई तक शहर को मिलेंगे तीन और कल्याण मंडपम
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मई तक शहर में तीन और कल्याण मंडपम बनकर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर की पहचान को सुरक्षित रखते हुए घंटाघर का सुंदरीकरण कराया जा रहा है और शहीद बंधु सिंह पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण भी युद्ध स्तर पर हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
-
रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम ऐसा बनेगा कि बस देखते रह जाओगे
-
शादी का झांसा, यौन शोषण, और धमकी: दरोगा के खिलाफ गंभीर आरोप
-
Gorakhpur News: 15वीं, 17वीं सदी की ये दो इमारतें बनेंगी संरक्षित स्मारक
-
महाकुंभ में सबसे ज्यादा बिकी हनुमान चालीसा, दूसरे नंबर पर कौन-यहां जानें
-
डीडीयू में तीन दिन चलेगा अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय सम्मेलन, 80 शोध पत्र पढ़े जाएंगे
-
केन्द्रीय विद्यालय कुशीनगर में शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार
-
एम्स गोरखपुर ने रचा इतिहास, शहर का पहला प्लाज्मा एक्सचेंज सफल
-
गोरखपुर बौद्ध संग्रहालय में राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का समापन, 89 प्रतिभागी सम्मानित
-
एमएमएमयूटी में ‘हरिहर प्रसाद दुबे इनोवेशन अवार्ड’ की शुरुआत
-
रूस से पढ़ी डॉक्टरी, गोरखपुर में अस्पताल खोल मरीजों को लगा लूटने, पहुंचा हवालात