डीडीयू समाचार

छह साल बाद डीडीयू को मिली अंतर विश्वविद्यालय खेल की मेजबानी, 15 जनवरी से होगी बास्केटबॉल प्रतियोगिता

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय
गोरखपुर विश्वविद्यालय छह साल बाद पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय (महिला) बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस आयोजन में कई राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।

गोरखपुर: करीब छह साल बाद, गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) को एक बार फिर अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। विश्वविद्यालय 15 से 19 जनवरी तक पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय (महिला) बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इस आयोजन से विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

लंबी तैयारी के बाद मिला मौका

डीडीयू प्रशासन ने इस बार मेजबानी पाने के लिए पूरी तैयारी की थी। पिछले जून महीने में, विश्वविद्यालय ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ को तीन खेलों – बास्केटबॉल (पुरुष व महिला) और खो-खो (पुरुष) – के लिए प्रस्ताव भेजा था। संघ ने डीडीयू के पास बास्केटबॉल के लिए सिंथेटिक कोर्ट और अन्य उच्चस्तरीय सुविधाओं को देखते हुए महिला वर्ग की प्रतियोगिता के लिए मंजूरी दे दी। यह इसलिए भी खास है क्योंकि डीडीयू को 2019-20 सत्र के बाद से कोई भी अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता की मेजबानी नहीं मिली थी। कोरोना काल और उसके बाद के वर्षों में विश्वविद्यालय ने आवेदन ही नहीं किया था, लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ प्रस्ताव भेजा गया था।

डीडीयू में पहले भी हो चुके हैं बड़े आयोजन

यह पहली बार नहीं है जब डीडीयू को इस तरह के बड़े आयोजन का मौका मिला है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय कई महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं की सफल मेजबानी कर चुका है।

  • 2019-20: अखिल भारतीय अंतर विवि खो-खो (महिला)
  • 2012-13: अखिल भारतीय खो-खो (पुरुष)
  • 2006-07: हॉकी ईस्ट जोन (पुरुष)
  • 2005-06: यूपी यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, और टेबल टेनिस
  • 2003-04: ईस्ट जोन अंतर विवि कबड्डी (पुरुष)

पूर्वी क्षेत्र में शामिल हैं ये राज्य

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इनमें उत्तर प्रदेश का पूर्वी हिस्सा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के खिलाड़ी शामिल हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि संसाधनों के कारण इस बार मेजबानी मिलेगी और वे इस आयोजन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

डीडीयू को मिली बास्केटबॉल की मेजबानी

विवरणतथ्य
प्रतियोगिता का नामपूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय (महिला) बास्केटबॉल प्रतियोगिता
मेजबानदीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू)
आयोजन की तिथि15 से 19 जनवरी (2025-26 सत्र)
पिछली मेजबानी2019-20 (खो-खो महिला)
पूर्वी क्षेत्र में शामिल राज्यउत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्व के राज्य

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक