Last Updated on October 1, 2025 8:55 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: शहर के प्रतिष्ठित चटोरी गली क्षेत्र में रविवार को उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पार्किंग से उठाई गई एक स्कूटी में रखे नकद रुपये गायब मिले। महेवा गल्ला मंडी के व्यापारी आनंद गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनकी स्कूटी में रखे 40 हजार रुपये चोरी हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
चाट खाने पहुंचे थे व्यापारी, निगम कर्मचारियों ने उठा ली स्कूटी
जानकारी के अनुसार, महेवा गल्ला मंडी के व्यापारी आनंद गुप्ता रविवार को अपने बच्चों के साथ चटोरी गली में चाट खाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपनी स्कूटी वहीं खड़ी की और एक दुकान पर चाट खाने चले गए। इसी दौरान, नगर निगम की टीम ने उनकी स्कूटी को पार्किंग से उठा लिया और ले गई।
गोरखपुर: छपिया फोरलेन बना मौत का रास्ता, बुलेट सवार छात्रा की सड़क हादसे में मौत से मचा कोहराम
जब आनंद गुप्ता को अपनी स्कूटी नहीं मिली और बाद में पता चला कि निगम की टीम उसे ले गई है, तो उन्होंने स्कूटी वापस ली। लेकिन स्कूटी वापस लेने पर उसमें रखे नकद रुपये गायब पाए गए। व्यापारी ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्कूटी को इंदिरा बाल बिहार चौकी में ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई कड़ी नाराजगी, शीघ्र कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। सिंघानिया ने साफ तौर पर कहा कि एक प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ हुई इस तरह की गंभीर घटना में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द नकद गायब होने की गुत्थी सुलझाने और दोषियों पर कार्रवाई की अपील की है।