गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने गांव की ही युवती को लिफ्ट देने के बहाने अपनी बाइक पर बिठाया और सूनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर राहगीरों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
भरोसे का कत्ल: दुकान छोड़ने के बहाने बाइक पर बिठाया
पीड़िता प्रतिदिन की भांति अपने काम पर जा रही थी, तभी गांव का ही एक परिचित युवक बाइक लेकर वहां पहुंचा। उसने युवती को झांसा दिया कि वह भी उसी दिशा में जा रहा है और उसे उसकी दुकान तक छोड़ देगा। परिचित होने के कारण युवती ने उस पर भरोसा किया और उसकी बाइक पर सवार हो गई।
सूनसान पुल के नीचे दरिंदगी का खौफनाक प्रयास
आरोपी युवक युवती को गंतव्य तक ले जाने के बजाय रास्ते में पड़ने वाले एक सूनसान पुल के पास ले गया। वहां उसने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने क्रूरता दिखाते हुए युवती को जबरन पुल के नीचे घसीट लिया और वहां उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
राहगीरों की आहट से भागा आरोपी, दी जान से मारने की धमकी
जब युवती ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, तो पास से गुजर रहे राहगीर रुकने लगे। भीड़ को अपनी ओर आता देख आरोपी घबरा गया, लेकिन भागने से पहले उसने पीड़िता को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

