Follow us
Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के महिलवार गांव में स्थित दुर्गा मार्का ईंट-भट्ठे पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. चिमनी में आग देखने गए दो मजदूर अंदर ही फंस गए, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ के रानीगंज गांव निवासी विकास सरोज (32) और ढेरौना गांव खजनी इलाके के मुरली सरोज (34) के रूप में हुई है. दोनों मजदूर शुक्रवार रात चिमनी के भीतर आग लगाने के बाद उसकी जांच करने गए थे. इस दौरान चिमनी के निचले हिस्से में धुएं के गुबार में फंसने से उनका दम घुटने लगा.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिमनी के अंदर फंसने की वजह से दोनों के शव काले पड़ गए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना से इलाके में शोक की लहर है. दोनों मजदूरों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.