गोरखपुर: जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर शव को घर के पीछे दफनाने वाले आरोपी पति को शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
आरोपी पति ने पूछताछ में कबूला हत्या का खौफनाक सच
बेलघाट पुलिस की कड़ी पूछताछ के आगे आरोपी ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने किस तरह इस वारदात को अंजाम दिया और साक्ष्य छिपाने के इरादे से पत्नी के शव को घर के पीछे ही जमीन में दफना दिया था, ताकि किसी को भनक न लगे।
वारदात में प्रयुक्त फावड़ा और रस्सी पुलिस ने की बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया फावड़ा और रस्सी बरामद कर ली है। जांच अधिकारियों के अनुसार, इन्ही औजारों की मदद से शव को ठिकाने लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। बरामद किए गए ये भौतिक साक्ष्य न्यायालय में आरोपी के खिलाफ सबसे मजबूत कड़ी साबित होंगे।
थाना प्रभारी विकास नाथ की देखरेख में विधिक कार्यवाही पूरी
बेलघाट थाना प्रभारी विकास नाथ ने विधिक पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है, ताकि इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

