क्राइम

गोरखपुर: जमीन दिलाने के नाम पर 17 लाख की ठगी, तीन प्रॉपर्टी डीलरों पर केस दर्ज

जमीन बेचने के नाम पर ठगी

गोरखपुर: जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र में जमीन बैनामे के नाम पर 17 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। प्रॉपर्टी डीलरों ने पीड़ित किशुन कुमार को झांसे में लेकर सौदा किया और मोटी रकम हड़पने के बाद जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

धोखाधड़ी के लिए किस्तों में लिया गया भुगतान

पीड़ित किशुन कुमार निवासी ग्राम चौरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सुरेश चौधरी, विनय कुमार और त्रयंबक नाथ पांडेय ने मार्च 2025 में उनसे संपर्क किया था। आरोपियों ने 28 लाख रुपये में जमीन का सौदा तय कर पीड़ित से विश्वास में लेकर 20 हजार रुपये एडवांस और फिर किस्तों में कुल 17 लाख रुपये मुख्य आरोपी त्रयंबक नाथ के खाते में जमा करा लिए।

ग्राम परसौनी स्थित गाटा संख्या 67 पर हुआ खेल

यह पूरा विवाद ग्राम परसौनी में स्थित गाटा संख्या 67 की 0.097 हेक्टेयर भूमि से जुड़ा है। आरोपियों ने पीड़ित से 17 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि वसूलने के बावजूद रजिस्ट्री करने में टालमटोल की। बाद में धोखाधड़ी करते हुए आरोपियों ने वही जमीन किसी दूसरे खरीदार के नाम हस्तांतरित कर दी, जिससे पीड़ित को अपनी जमापूंजी डूबने का अहसास हुआ।

तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चौरीचौरा पुलिस ने त्रयंबक नाथ पांडेय, सुरेश चौधरी और विनय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा के अनुसार, आरोपियों के बैंक लेनदेन और प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक