Gorakhpur/Thieves stole jewelry worth 13 lakhs from the house: गोरखनाथ थाना क्षेत्र के केशवपुरम कालोनी में चोरों ने छह दिन से बंद पड़े मकान से 75 हजार रुपए नकदी और 13 लाख रुपए से अधिक की कीमत की ज्वैलरी चुरा ली. सूचना पर सीओ गोरखनाथ और गोरखनाथ थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने खुलासे के लिए दो दिन का वक्त मांगा है. दो संदिग्ध चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. गोरखनाथ पुलिस इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गुलरिहा थाना क्षेत्र के आदर्शपुरम कालोनी निवासी नवीन कुमार शाही ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उनके भाई अजय कुमार शाही गोरखनाथ इलाके के केशवपुरम कालोनी में रहते हैं. वह ठेकेदारी करते हैं. छह दिन पहले वह अपनी बेटी का बीटेक में दाखिला कराने के लिए बंगलुरू पत्नी के साथ गए हैं. घर में तभी से ताला बंद था.

नवीन कुमार शाही ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को अपराह्न 2.30 बजे मोहल्ले के लोगों ने उनके भाई के मोबाइल पर घर में चोरी की सूचना दी. भाई से मिली सूचना पर मैं मकान पर पहुंच गया. गोरखनाथ पुलिस और डायल 112 की पुलिस के साथ मकान के अंदर घुसने पर चोरी का पता चला. कमरे में रखी दो आलमारियों और बेड बॉक्स का ताला टूटा था.

चोरों ने घर में रखा 75 हजार रुपए नकद, तीन सोने का चेन, एक मंगलसूत्र, एक हार सेट, एक जोड़ा कान का झुमका, छह अंगूठी, 10 बाली सोने की, चांदी का डेढ़ किलो वजन का वर्तन, चांदी का पायल व बिछिया समेत 13 लाख से अधिक का जेवर चुरा लिया है. नवीन कुमार शाही की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है.


By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.