टेक

Google Pixel 9a पर सबसे बड़ी लूट! ₹50 हजार वाला फोन मात्र ₹28,999 में, फ्लिपकार्ट सेल में मची खलबली

Google Pixel 9a पर सबसे बड़ी लूट! ₹50 हजार वाला फोन मात्र ₹28,999 में, फ्लिपकार्ट सेल में मची खलबली

Google Pixel 9a: फ्लिपकार्ट की ‘ईयर-एंड सेल’ में टेक प्रेमियों के लिए धमाकेदार खबर आई है। गूगल का प्रीमियम स्मार्टफोन Google Pixel 9a अब तक की अपनी सबसे कम प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। बैंक ऑफर्स और पुराने फोन के एक्सचेंज का स्मार्ट उपयोग कर ग्राहक ₹49,999 की लॉन्चिंग कीमत वाले इस फोन को मात्र ₹28,999 में अपना बना सकते हैं।

₹5,000 की तत्काल बैंक छूट और ₹44,300 तक का एक्सचेंज बोनस

सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ने इस फोन की सीधी कीमत घटाकर ₹44,999 कर दी है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन करने पर ग्राहकों को ₹5,000 की सीधी तत्काल छूट दी जा रही है। यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो अधिकतम ₹44,300 तक की अतिरिक्त कटौती का लाभ उठाकर इस फोन की प्रभावी कीमत को और भी कम कर सकते हैं।

2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाला ‘एक्टुआ’ पोलेड डिस्प्ले

डिस्प्ले के मामले में यह फोन बेहद शानदार है, इसमें 6.3 इंच का अत्याधुनिक ‘एक्टुआ’ (Actua) पोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है, जो सीधी धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी सुनिश्चित करती है। सुरक्षा के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का मजबूत प्रोटेक्शन दिया गया है।

शक्तिशाली टेंसर जी4 चिपसेट और 5100mAh की लंबी चलने वाली बैटरी

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में गूगल का इन-हाउस ‘टेंसर जी4’ (Tensor G4) चिपसेट लगा है, जो एडवांस्ड एआई फीचर्स को सपोर्ट करता है। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप और 5100mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 23W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 8GB रैम और 256GB के बड़े स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक