GO GORAKHPUR: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने शहर के उत्तरी और उत्तरी-पूर्वी छोर पर करीब 6,000 एकड़ क्षेत्रफल में नया गोरखपुर (New Gorakhpur) विकसित करने की योजना तैयार की है. ‘न्यू गोरखपुर’ में करीब 5 लाख लोग बस सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जीडीए ने यह योजना बनाई है. जीडीए इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयास में लगा हुआ है.
मंडलायुक्त एवं जीडीए बोर्ड के अध्यक्ष अनिल ढींगरा ने मंगलवार को जीडीए के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए न्यू गोरखपुर प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर के प्रति लोगों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. इसकी वजह से यहां आवासीय और व्यावसायिक जरूरतों की मांग में काफी इजाफा हो रहा है. इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में न्यू गोरखपुर प्रोजेक्ट के रूप में सुव्यवस्थित सेटेलाइट सिटी विकसित करने की कार्ययोजना बनाई गई है.
मंडलायुक्त ने कहा कि न्यू गोरखपुर एक मॉडल सैटेलाइट सिटी (model satellite city) होगा, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य, मनोरंजन और अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. न्यू गोरखपुर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सभी आधुनिक तकनीकें अपनाई जाएंगी.
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यू गोरखपुर प्रोजेक्ट को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि न्यू गोरखपुर को गोरखपुर शहर के लिए एक वरदान साबित होगा.
ऐसा होगा न्यू गोरखपुर
न्यू गोरखपुर के विकास की लागत करीब 17,000 करोड़ रुपये अनुमानित है. इस राशि में से 3,000 करोड़ रुपये योगी सरकार ने मंजूर कर दिए हैं. न्यू गोरखपुर का निर्माण कार्य 2023 में ही शुरू होगा और यह 2025 तक पूरा हो जाएगा. यह एक मॉडल सैटेलाइट सिटी होगा, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य, मनोरंजन और अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. न्यू गोरखपुर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सभी आधुनिक तकनीकें अपनाई जाएंगी. इसे शहर के उत्तरी पूर्वी इलाके में बसाया जाएगा.
न्यू गोरखपुर के विकास से गोरखपुर शहर को कई लाभ होंगे. इससे शहर की आबादी बढ़ेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और शहर की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. न्यू गोरखपुर के विकास से गोरखपुर को एक प्रमुख शहर के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी.
ख़बरें और भी हैं…
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.