Gonda train accident case: रेलवे प्रशासन ने गोंडा ट्रेन हादसे की असली वजह सार्वजनिक करने वाले कीमैन को बर्खास्त कर दिया है. उस पर आरोप भी यही है कि उसने सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से लीक कर दी. गौरतलब है कि उसे शुक्रवार को नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब मांगा गया और शुक्रवार को ही बर्खास्त भी कर दिया गया.
गोंडा के मोतीगंज-झिलाही स्टेशन के बीच कीमैन आसने की ही ड्यूटी हादसे के दिन थी. कीमैन की बर्खास्तगी पर मेंस कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जतायी है और यह कार्रवाई वापस लेने की मांग की है. वहीं कीमैन की पत्नी सरस्वती देवी ने मनकापुर के अधिकारी व इंजीनियर पर पति का उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वरिष्ठ सहायक मंडल इंजीनियर, पूर्व- गोंडा प्रियांजुल शुक्ला ने रेल कर्मचारी नियम, 1968 का हवाला देते हुए कीमैन आसने को नोटिस भेजा था. इसमें कीमैन को रेल सेवा में बनाए रखना अवांछनीय मानते हुए सेवा से बर्खास्त किए जाने का प्रस्ताव कर 15 दिन के अंदर प्रस्तुत होने के लिए निर्देशित किया है. इसके बाद वरिष्ठ सहायक मंडल इंजीनियर, गोंडा ने कीमैन को तत्काल प्रभाव से रेल सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया.