गोंडा

गोंडा में सनसनीखेज वारदात: जमीन विवाद में दामाद ने पत्नी और ससुर को उतारा मौत के घाट, करंट लगाकर हत्या की आशंका

यूपी की प्रमुख खबरें
उत्तर प्रदेश के गोंडा में जमीन विवाद को लेकर एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां दामाद ने अपनी पत्नी और ससुर की निर्मम हत्या कर दी। इस खबर में घटना से जुड़ी पूरी जानकारी, पुलिस की कार्रवाई और हत्या के पीछे की वजह जानें।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कुम्हारनपुरवा गांव में एक दामाद ने जमीन विवाद को लेकर अपनी पत्नी और ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। मौके से एक केबल बरामद हुई है जो महिला के शव पर लिपटी हुई थी, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या करंट लगाकर की गई है।

क्या है पूरा मामला?

परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कुम्हारनपुरवा गांव में रहने वाले मंगल की बेटी संगीता की शादी उमरी बेगमगंज के बक्सैला निवासी पवन के साथ हुई थी। शादी के बाद भी संगीता अपने पिता के साथ ही रहती थी। सोमवार सुबह पवन अपनी ससुराल पहुंचा। यहां जमीन के किसी विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि पवन ने संगीता और उसके पिता मंगल को बुरी तरह से पीटा और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

संदिग्ध मौत और पुलिस जांच

वारदात के बाद संगीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता मंगल बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगल को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस को जांच में संगीता के शरीर पर बिजली का तार लिपटा हुआ मिला, जिससे यह माना जा रहा है कि उनकी हत्या करंट लगाकर की गई है। सीओ अभिषेक दवाच्या ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक