ज्ञानी जी की महफिल में जो चरचा थी वह अजीबोगरीब. चरचा भी यकीन से परे. बात कुछ यूं थी. धर्म और कर्म एक साथ जीने वाले एक भद्र जन. उनके घर आयोजन. लोग आए. भोजन किया और गए. एक ने कुछ ऐसा किया. भोजन का कुछ अंश ग्रहण नहीं कर पानी डाल दिया. उठ गए. यह देख भद्रजन हैरान. आपने यह अनर्थ क्यों किया? आपे से बाहर.

कहा, ‘सः अन्नं ब्रह्म इति व्यजानात् हि, अन्नात एव खलु इमानि भूतानि जायंते’ ….अन्य ही ब्रह्म है. क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि अन्न से ही समस्त प्राणी उत्पन्न होते हैं. उत्पन्न होकर अन्न के द्वारा ही जीवित रहते हैं. तथा अन्य में ही पुनः लौटकर समाविष्ट हो जाते हैं. (तैत्तिरीय उपनिषद, वरुण देव का पुत्र भृगु से संवाद)

सुनाया और दुर्वासा ऋषि भाव में अड़ गए. नतीजतन उन्हें छोड़े गए भोज्य अंश को ग्रहण करना पड़ा.
ज्ञानी जी द्वंद में हैं. कभी यह कि भद्रजन ने उचित किया. कभी यह कि अनुचित किया.

भला रोटी के बिना कौन जी सकता है? विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस क्यों? हर वर्ष 7 जून क्यों? दुनिया के हर देश में 10 में से एक व्यक्ति विषाक्त भोजन से बीमार क्यों? देश में मध्यवर्गीय घरों में हर वर्ष 6 से 11 किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न की बर्बादी क्यों?

टटोला तो ये सारे बड़े सवाल उचित के पक्ष में. बस एक ही अशोभन. भला ऐसा कौन करता है? घर बुलाया. छोटी सी बात के लिए बेइज्जत कर दिया. ज्ञानी जी को लगता है. यह समझ का फेर है. इसलिए बात छोटी लगती है. अशोभन लगती है.

सच तो ये है हम दो हिस्से में बंटे हैं. कुछ लोग खाकर अघा गए. कुछ अति विपन्न. भोजन के लाले.

खाए व अघाए लोग विपन्नों के बारे में नहीं सोचते. सोचना ही होगा. कुछ इस तरह. अन्न की महत्ता सभ्यता के उच्च मानकों में हो. बर्बादी निकृष्टतम आचरण लगे. इसे पाप समझा जाए. दंड का प्रावधान हो तो बेहतर. भूख और भूखे पर चिंतन अनिवार्य. करने वाला भद्र. न करने वाला अभद्र. ऐसे अभद्र का सामाजिक तिरस्कार.

ज्ञानी जी का अब यही एजेंडा है.


One response to “अन्न ही ब्रह्म है!”

  1. ऋचा avatar
    ऋचा

    अद्वितीय


  • आप छापे से न डरें, निर्भीक होकर व्यापार करें:व्यापारी कल्याण बोर्ड

  • पेंशनर दिवस 17 को, तैयारियां जोरों पर, ओपीएस लेकर रहेंगे – एसोसिएशन

  • महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट को लगे पंख, एक दिन में 2914 ने भरी उड़ान

  • गोरखपुर में जीएसटी के 10 जगह छापे, 15 तक चलेगा अभियान

  • अब कॉल करने वाले का नाम भी मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा

  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज के शोध ने चौंकाया, एचआईवी मरीजों को टीबी का खतरा 90 फीसदी ज्यादा

  • Go Gorakhpur News

    खजांची फ्लाईओवर: मुख्यमंत्री के ‘धन्यवाद’ ने खत्म कर दिया मन का हर संशय

  • खिचड़ी मेले में इस बार होगी ऐसी सफाई व्यवस्था जो बनेगी नजीर

  • 1822 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देकर बोले सीएम, विकास का कोई विकल्प नहीं होता

  • रात के बारह बजे जलने लगी श्रृंगार की दुकान

  • नासा ने अंतरिक्ष में ब्लैक होल की आवाज जारी की

  • एपल और गूगल ने अपने ऐप स्टोर से हटाया तो मस्क बनाएंगे स्मार्टफोन

  • गोरखपुर शहर को सीएम आज देंगे कई बड़ी योजनाओं की सौगात

  • खतरनाक: वायु प्रदूषण के चलते बढ़ रहा है बच्चों में ब्लड प्रेशर

  • दो बीमा कंपनियों के खिलाफ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने दिया बड़ा फैसला

By जगदीश लाल

हिंदी पत्रकारिता से करीब चार दशकों तक सक्रिय जुड़ाव. संप्रति: लेखन, पठन-पाठन.