ज्ञानी जी की महफिल में जो चरचा थी वह अजीबोगरीब. चरचा भी यकीन से परे. बात कुछ यूं थी. धर्म और कर्म एक साथ जीने वाले एक भद्र जन. उनके घर आयोजन. लोग आए. भोजन किया और गए. एक ने कुछ ऐसा किया. भोजन का कुछ अंश ग्रहण नहीं कर पानी डाल दिया. उठ गए. यह देख भद्रजन हैरान. आपने यह अनर्थ क्यों किया? आपे से बाहर.

कहा, ‘सः अन्नं ब्रह्म इति व्यजानात् हि, अन्नात एव खलु इमानि भूतानि जायंते’ ….अन्य ही ब्रह्म है. क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि अन्न से ही समस्त प्राणी उत्पन्न होते हैं. उत्पन्न होकर अन्न के द्वारा ही जीवित रहते हैं. तथा अन्य में ही पुनः लौटकर समाविष्ट हो जाते हैं. (तैत्तिरीय उपनिषद, वरुण देव का पुत्र भृगु से संवाद)

सुनाया और दुर्वासा ऋषि भाव में अड़ गए. नतीजतन उन्हें छोड़े गए भोज्य अंश को ग्रहण करना पड़ा.
ज्ञानी जी द्वंद में हैं. कभी यह कि भद्रजन ने उचित किया. कभी यह कि अनुचित किया.

भला रोटी के बिना कौन जी सकता है? विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस क्यों? हर वर्ष 7 जून क्यों? दुनिया के हर देश में 10 में से एक व्यक्ति विषाक्त भोजन से बीमार क्यों? देश में मध्यवर्गीय घरों में हर वर्ष 6 से 11 किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न की बर्बादी क्यों?

टटोला तो ये सारे बड़े सवाल उचित के पक्ष में. बस एक ही अशोभन. भला ऐसा कौन करता है? घर बुलाया. छोटी सी बात के लिए बेइज्जत कर दिया. ज्ञानी जी को लगता है. यह समझ का फेर है. इसलिए बात छोटी लगती है. अशोभन लगती है.

सच तो ये है हम दो हिस्से में बंटे हैं. कुछ लोग खाकर अघा गए. कुछ अति विपन्न. भोजन के लाले.

खाए व अघाए लोग विपन्नों के बारे में नहीं सोचते. सोचना ही होगा. कुछ इस तरह. अन्न की महत्ता सभ्यता के उच्च मानकों में हो. बर्बादी निकृष्टतम आचरण लगे. इसे पाप समझा जाए. दंड का प्रावधान हो तो बेहतर. भूख और भूखे पर चिंतन अनिवार्य. करने वाला भद्र. न करने वाला अभद्र. ऐसे अभद्र का सामाजिक तिरस्कार.

ज्ञानी जी का अब यही एजेंडा है.


One response to “अन्न ही ब्रह्म है!”

  1. ऋचा avatar
    ऋचा

    अद्वितीय


  • छात्रा की संदिग्ध ​परिस्थितियों में मौत, महानगर के पुर्दिलपुर की घटना

  • गोरखपुर जिले के युवक की पानीपत में हत्या, टाइल्स लगाने का लेता था ठेका

  • स्टोर ने विज्ञापन छपे कैरी बैग के वसूले पैसे, आयोग ने आठ हजार का जुर्माना लगाया

  • क्रिसमस पर्व की तैयारियां पूरी,पवित्र घड़ी का बेसब्री से इंतजार

  • मां-बेटे ने किस तरह गोरखपुर से बागपत तक फैलाया ठगी का जाल

  • पीएचडी के दो और पोस्टडॉक्टोरल फेलो के चार पदों पर आवेदन आमंत्रित

  • आयाम सम्मान कवि अरुण आदित्य को

  • सपूतों ने गौरवान्वित किया, फ्लाईंग ऑफिसर बने देवेश और मृदुल

  • सिंचाई विभाग के निष्कासित कर्मचारियों का धरना, मुख्यमंत्री से न्याय की अपील

  • आज की रात होगी सबसे लंबी, 13 घंटे 50 मिनट तक सो सकते हैं आप

  • गोरखपुर में आधे घंटे तक हवा में मंडराता रहा यात्री विमान, नहीं लैंड कर सका

  • लूट की मिली छूट, एटीएम ने दो सौ की जगह दिए पांच सौ के नोट

  • कुहरे में ड्राइव करना हुआ कठिन,दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ी,11 घायल

  • सड़क पर अतिक्रमण न होने दें, अवैध टैक्सी स्टैंड पर लगाम लगाएं: मुख्यमंत्री

  • हाकी के एक सितारे का अवसान, नहीं रहे ओलंपियन एसएम अली सईद

By जगदीश लाल

हिंदी पत्रकारिता से करीब चार दशकों तक सक्रिय जुड़ाव. संप्रति: लेखन, पठन-पाठन.