गीडा

गोरखपुर में औद्योगिक विकास: धुरियापार में 5500 एकड़ की टाउनशिप, अडानी, केयान, श्री सीमेंट ने मांगी जमीन

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण
गोरखपुर के धुरियापार में 5500 एकड़ में बन रही GIDA की नई औद्योगिक टाउनशिप। भारी उद्योगों पर फोकस, अगले सप्ताह से भूखंड आवंटन शुरू। अडानी, केयान, श्री सीमेंट ने दिखाई रुचि।

गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) जिले के दक्षिणांचल स्थित धुरियापार में एक भव्य औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 5500 एकड़ में फैली इस महत्वाकांक्षी परियोजना में मुख्य रूप से भारी उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

बुनियादी ढाँचे का विकास शुरू, जल्द आवंटन: टाउनशिप में सड़क और नाली के विकास कार्य पहले ही शुरू हो चुके हैं। लगभग ₹60 करोड़ की लागत से सड़क, बिजली और ड्रेनेज जैसे आवश्यक बुनियादी ढाँचे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। GIDA की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अनुज मलिक ने शुक्रवार को अन्य अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। सीईओ ने बताया कि अगले सप्ताह से यहां भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस औद्योगिक टाउनशिप में 50 एकड़ या इससे बड़े भूखंड उपलब्ध होंगे, जो बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

सेक्टरवार विकास और भूमि अधिग्रहण: यह योजना GIDA की तर्ज पर सेक्टरवार विकसित की जा रही है, जिसमें औद्योगिक इकाइयों, व्यावसायिक गतिविधियों और आवासीय योजनाओं के लिए अलग-अलग सेक्टर होंगे। भूमि अधिग्रहण का कार्य भी शुरू हो चुका है और अब तक लगभग 300 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है।

मास्टर प्लान को मंजूरी और पर्यावरणीय स्वीकृति: धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप का मास्टर प्लान शासन से पहले ही पास हो चुका है। इसके साथ ही, भारत सरकार से प्राथमिक पर्यावरणीय क्लीयरेंस भी मिल चुका है, जो इस परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इन स्वीकृतियों के बाद ही भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

बड़े औद्योगिक घरानों की रुचि: कई प्रमुख कंपनियों ने इस टाउनशिप में निवेश के लिए प्रस्ताव दिए हैं और शुरुआत में उन्हीं को प्राथमिकता दी जाएगी। अडानी समूह, केयान समूह और श्री सीमेंट समूह ने धुरियापार में जमीन मांगी है।

  • केयान समूह ने 150 एकड़ जमीन की मांग की है और लगभग ₹4200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
  • अडानी समूह दो चरणों में 75 एकड़ जमीन लेगा, जिसमें पहले चरण में 50 एकड़ और दूसरे चरण में 25 एकड़ शामिल है।
  • श्री सीमेंट समूह ने भी 50 एकड़ जमीन की मांग की है। आवेदन निकलने के साथ ही ये कंपनियां अपनी औपचारिकताएं पूरी करेंगी। इसके अलावा, कई अन्य बड़ी कंपनियों से भी आवेदन मिलने की उम्मीद है।

बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ: इस औद्योगिक टाउनशिप को सड़क और रेल मार्ग दोनों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे परिवहन सुगम होगा। इसके अतिरिक्त, इसे सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन परियोजना से भी लिंक किया जाएगा। रेल लाइन से सीधी कनेक्टिविटी के कारण ही बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने में विशेष रुचि दिखा रही हैं, क्योंकि यह उनके लॉजिस्टिक्स को आसान बनाएगा।

GIDA सीईओ अनुज मलिक ने दोहराया कि धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप के मास्टर प्लान और प्राथमिक पर्यावरणीय क्लीयरेंस को मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि कुछ इकाइयों ने 50 से 150 एकड़ भूमि की मांग की है और शुरू में ऐसी इकाइयों के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। अगले सप्ताह में इसके लिए आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी है। यह परियोजना गोरखपुर के औद्योगिक परिदृश्य को पूरी तरह से बदल सकती है।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…