गाजियाबाद

गाजियाबाद: लाल कुआं के पास हुआ भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से महिला कांस्टेबल अनुराधा की मौत

सड़क हादसा

Last Updated on September 20, 2025 2:18 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। लाल कुआं के पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, ड्राइवर फरार है। पढ़ें पूरी खबर।

गाजियाबाद: गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे लाल कुआं के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओम साईं फार्म हाउस के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर सवार महिला कांस्टेबल को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई शुरू की।

गोविंदपुरम से थाना दादरी, गौतमबुद्ध नगर जा रही थीं

यह दुखद घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे लाल कुआं के पास हुई। मृतका की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी अनुराधा के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद में तैनात थीं। बताया जा रहा है कि अनुराधा अपनी स्कूटी से गोविंदपुरम से थाना दादरी, गौतमबुद्ध नगर जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुराधा को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया

हादसे की सूचना मिलते ही वेव सिटी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है, लेकिन हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

लॉकर रूम से गेट तक 30 सेकेंड में पहुंची थी पूजा, शक ने पहुंचाया हवालात
गाजियाबाद

लॉकर रूम से गेट तक 30 सेकेंड में पहुंची थी, शक ने पहुंचाया हवालात

Ghaziabad: पुलिस ने दावा किया है कि मोदीनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा की राज चौपला शाखा के लॉकर से 19
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद
गाजियाबाद

गाजियाबाद के डाकघर पासपोर्ट केंद्रों पर अब रोजाना 90 आवेदन होंगे स्वीकार

गाजियाबाद क्षेत्र में डाकघर पासपोर्ट केंद्रों पर अब रोजाना 90 आवेदन स्वीकार होंगे। आगरा, मेरठ, सहारनपुर और वृंदावन में बढ़ी
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…