गाजियाबाद

गाजियाबाद: पति ने बेरहमी से गला रेतकर की पत्नी की हत्या, 14 महीने का बच्चा हुआ अनाथ, आरोपी फरार

गाजियाबाद: पति ने बेरहमी से गला रेतकर की पत्नी की हत्या, 14 महीने का बच्चा हुआ अनाथ, आरोपी फरार
गाजियाबाद के मोदीनगर में पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। शादी के तीन साल बाद घरेलू हिंसा और झगड़े के बाद हुई ये वारदात। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगाईं।

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गदाना गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मोदीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

घरेलू कलह बनी हत्या की वजह

गदाना गाँव निवासी जितेंद्र प्रजापति, जो एक टायर पंचर की दुकान चलाता है, की शादी तीन साल पहले स्वाति (26) से हुई थी। उनका एक 14 महीने का मासूम बच्चा भी है। स्वाति की बड़ी बहन मोनिका ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही जितेंद्र अपनी बहन को ताने मारता और आए दिन मारपीट करता था। जितेंद्र शराब का आदी था, और जब भी स्वाति इसका विरोध करती, तो वह उसे कमरे में बंद करके मारता-पीटता था। ससुराल वालों के लगातार उत्पीड़न के चलते स्वाति एक साल तक अपने मायके में भी रही थी, और उसने पति के पास वापस जाने से मना कर दिया था। हालांकि, जितेंद्र के माफी मांगने और साथ रहने का आश्वासन देने के बाद वह वापस लौट आई थी, लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।

हत्या से पहले की गई बेरहमी से पिटाई

पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 12 बजे जितेंद्र और स्वाति के बीच फिर से झगड़ा हुआ। जितेंद्र के माता-पिता बरामदे में सोए हुए थे, जिससे उन्हें कमरे के अंदर चल रहे झगड़े का अंदाज़ा नहीं लगा। कमरे में बंद करके जितेंद्र ने पहले स्वाति को बेरहमी से पीटा। पुलिस को स्वाति के चेहरे पर भी चोट के निशान मिले हैं। उसके बाद, उसने सब्जी काटने वाले चाकू से स्वाति पर हमला किया। शरीर पर चार बार चाकू के निशान मिले हैं, जबकि गले पर गहरे घाव थे। यह देखकर पुलिस का मानना है कि हत्या से पहले स्वाति को बुरी तरह पीटा गया था।

बिस्तर पर मिला शव, आरोपी फरार

सुबह करीब 2 बजे के आसपास हत्या को अंजाम दिया गया। सुबह स्वाति का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा मिला। बेडशीट भी खून से सनी हुई थी, जिस पर खून के निशान हल्के सूखे हुए थे, जिससे पुलिस ने हत्या का समय रात 2 बजे के करीब होने का अनुमान लगाया है। रात में ही एक पड़ोसी ने स्वाति के मायके वालों को झगड़े की जानकारी दी, जिसके बाद स्वाति का चचेरा भाई मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने पर मोदीनगर एसएचओ नरेश शर्मा और महिला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्राइम सीन की जाँच की। एसएचओ नरेश शर्मा ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपी पति जितेंद्र प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक