गाजियाबाद: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। नवंबर माह के शुरुआती सात दिनों में ही डेंगू के 32 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बच्चे, युवा, महिला और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। इस अवधि में एक डेंगू संक्रमित महिला की मौत की खबर भी है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इन मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। शहर में कुल डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 299 हो गई है, जिसके चलते प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
विज्ञापन
डेंगू के कुल मामले 299, चार मरीजों की हालत गंभीर
गाजियाबाद में डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण कुल केसों की संख्या 299 तक पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट सरकारी और निजी दोनों लैब से आई है। अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती चार मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला एमएमजी अस्पताल के डेंगू वार्ड में भी तीन डेंगू मरीज और पांच से अधिक गंभीर बुखार के मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा, जिले में मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या भी 86 है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाए हैं ताकि मरीजों को उचित उपचार मिल सके।
एक महिला की मौत, गैर-आधिकारिक पुष्टि
शहर में डेंगू से एक महिला की मौत होने की खबर सामने आई है। चिंरजीव विहार की रहने वाली श्यामा पांडेय की पांच नवंबर को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वह डेंगू संक्रमित थीं। इससे पहले भी एक डेंगू संक्रमित युवक की मौत की बात सामने आ चुकी है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों मौतों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच कर रहा है। विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
143 घरों का सर्वे, 36 में मिला डेंगू का लार्वा
डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे कर रही हैं। टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में 143 घरों का सर्वे किया, जिसमें से 36 घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। इन घरों के संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर और छत पर पानी जमा न होने दें और गमलों की नियमित सफाई करें। बाहर जाने पर बाथरूम में टब या बाल्टी को खाली करके जाएं।
नए मरीजों का क्षेत्रवार विवरण और प्रभावित इलाके
पिछले 24 घंटों में जो पांच नए मरीज मिले हैं, उनका क्षेत्रवार विवरण इस प्रकार है:
- वसुंधरा में 56 वर्षीय पुरुष
- राजनगर में 62 वर्षीय बुजुर्ग
- भोजपुर में 27 वर्षीय युवक
- विजयनगर में 55 वर्षीय महिला
- घूकना में 33 वर्षीय युवक
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने कई क्षेत्रों को डेंगू और मलेरिया से प्रभावित मानते हुए वहां फॉगिंग के निर्देश जारी किए हैं। डेंगू प्रभावित प्रमुख क्षेत्रों में वसुंधरा, राजनगर, विजयनगर, घूकना, लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, खोड़ा कॉलोनी, शालीमार गार्डन और इंदिरापुरम शामिल हैं। मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में आदर्श नगर खोड़ा, अर्थला मोहननगर, बृजविहार, भोजपुर, डासना और न्यू डिफेंस कॉलोनी आदि शामिल हैं।


