गाजियाबाद में भाजपा नेता को धमकी: ममता बसंत त्यागी और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच शुरू!
गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी और उनके बेटे को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले एक अज्ञात महिला और पुरुष ने मां-बेटे के साथ गाली-गलौज भी की। इस मामले में ट्रॉनिका सिटी थाने में पुलिस ने 20 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
अलग-अलग नंबरों से मिल रही थी धमकी
जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शुक्रवार से उनके और उनके बेटे के मोबाइल पर अज्ञात महिला और पुरुष अलग-अलग नंबरों से कॉल कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। आरोपियों ने मां-बेटे के साथ गाली-गलौज भी की। जब उन्होंने इसका विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तो दोनों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
जांच में जुटी सर्विलांस टीम
इस मामले पर एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि जिन मोबाइल नंबरों से कॉल आई थीं, उनकी जांच के लिए सर्विलांस टीम को लगा दिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी।


