सिटी सेंटर

यातायात सुधार पर GDA की सख्ती: पार्किंग में व्यवसाय मिलने पर सील होंगे भवन

गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और सड़क किनारे जाम की समस्या से स्थायी राहत दिलाने के उद्देश्य से गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) अब सख्त कार्रवाई के मूड में है। शनिवार को GDA मुख्यालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिन भवनों के पार्किंग स्थल में अन्य व्यावसायिक गतिविधियाँ चलती पाई जाएंगी, उन्हें तत्काल सील कर दिया जाएगा। यह बैठक मंडलायुक्त गोरखपुर के निर्देश पर विशेष रूप से पैडलेगंज से बेतियाहाता रोड तक के क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग को सुदृढ़ करने के लिए बुलाई गई थी।

विज्ञापन

व्यावसायिक भवनों की पार्किंग में अब कारोबार नहीं

GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को दो टूक निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि प्रत्येक व्यावसायिक भवन को अपने स्तर पर वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। किसी भी स्थिति में वाहनों को सड़क पर खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी, जिससे यातायात बाधित हो। उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी भवन के पार्किंग क्षेत्र में दुकान या कोई अन्य व्यवसाय संचालित पाया गया, तो बिना किसी देरी के ऐसे भवन को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

आवासीय मानचित्र पर व्यवसाय करने वालों पर भी होगी सीलिंग

GDA ने केवल पार्किंग उल्लंघन ही नहीं, बल्कि स्वीकृत मानचित्र के विपरीत उपयोग किए जा रहे भवनों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की है। उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने कहा कि जिन भवनों के मानचित्र आवासीय उपयोग के लिए स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन वहाँ व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं, उन पर भी तत्काल सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी को स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप ही अपने भवनों का उपयोग करना होगा और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही या मनमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

पार्किंग और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बुलाई गई इस अहम बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामी मौजूद रहे। बैठक में सचिव पुष्पराज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह, सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी, आरटीओ रामवृक्ष सोनकर, ओएसडी प्रखर उत्तम, और पीडब्ल्यूडी अभियंता रोनित सिंह जैसे अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों की मौजूदगी यह दर्शाती है कि शहर की पार्किंग और यातायात समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह से गंभीर है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक