Follow us
Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने शनिवार को शाहपुर क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे के लिए बदनाम होटल फ्लाई इन और हुक्काबार जीनस बॉटल वाली पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया. इस बिल्डिंग पर अवैध निर्माण का आरोप था, जिसके चलते भवन मालिक अनुराग सिंह को कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. इस बीच, सामूहिक दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले में संलिप्तता के चलते यह भवन चर्चा में आ गया था.
जीडीए अफसरों के अनुसार, भवन मालिक अनुराग सिंह को पहला नोटिस 5 मार्च 2023 को भेजा गया था, जिसमें उनसे अवैध निर्माण रोकने और इसका कारण बताने को कहा गया था. इसके बाद 5 जुलाई 2024 और 23 जनवरी 2025 को भी नोटिस भेजे गए, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला. इसके चलते जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में शनिवार को टीम ने भवन को सील कर दिया.
शाहपुर के थानाध्यक्ष नीरज राय ने जीडीए को पत्र लिखकर इस भवन में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने की जानकारी दी थी. 10 जनवरी को पुलिस ने यहां छापा मारा था, जिसके बाद देह व्यापार व सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में तीन नाबालिग लड़कियों ने सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है, जिसके बाद अनुराग सिंह, हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा व अन्य को गिरफ्तार किया गया था.